scriptRajasthan Accident: राजस्थान में भीषण हादसा, 2 कारों के परखच्चे उड़े, बच्चों के सामने पिता की दर्दनाक मौत | Two cars accident in Jodhpur, 1 dead, many injured | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Accident: राजस्थान में भीषण हादसा, 2 कारों के परखच्चे उड़े, बच्चों के सामने पिता की दर्दनाक मौत

Rajasthan Road Accident: हादसा बाड़मेर हाईवे पर भाण्डू से आगे धवा गांव के पास गाय से बचने के प्रयास में हुआ। हादसा इतना भीषण था कि कारों के परखच्चे उड़ गए।

जोधपुरMar 17, 2025 / 02:32 pm

Rakesh Mishra

jodhpur road accident

पत्रिका फोटो

राजस्थान के जोधपुर के बोरानाडा थानान्तर्गत बाड़मेर हाईवे पर भाण्डू से आगे धवा गांव के पास गाय से बचने के प्रयास में दो कारों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मृत्यु और दूसरी कार का चालक घायल हो गए। दो महिला व 4 बच्चों को भी चोटें आईं हैं।

गाय से बचने की कोशिश

थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि लूणी तहसील में फिटकासनी गांव निवासी नरेश बिश्नोई अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रात करीब साढ़े दस बजे गांव से बालोतरा जिले में कल्याणपुर थानांतर्गत डोली गांव जा रहा था। धवा गांव से कुछ पहले हाईवे पर अचानक एक गाय सामने आ गई। इस दौरान बाड़मेर की तरफ से एक लग्जरी कार आ गई। गाय से बचने के प्रयास में दोनों कारों की आमने सामने भिड़ंत हो गई।

एक की मौत

हादसा इतना भीषण था कि कारों के परखच्चे उड़ गए। सभी कारों में फंस गए। वहां से निकल रहे वाहन चालक मदद के लिए रुके। आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकालकर एम्स भेजा गया, जहां फिटकासनी गांव निवासी नरेश बिश्नोई को मृत घोषित कर दिया गया। शव मोर्चरी में रखवाया गया है।
यह वीडियो भी देखें

घायलों को एम्स में किया भर्ती

वहीं, सामने वाली कार का चालक सांगरिया फांटा निवासी शंकर पुरी घायल हो गया, जिसे एम्स में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। हादसे के दौरान शंकर की पत्नी व दो बच्चे भी साथ थे। जिन्हें भी चोटें आईं हैं। वहीं, मृतक की पत्नी व दोनों बच्चे भी चोटिल हुए। सभी का एम्स में प्राथमिक उपचार किया गया।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Accident: राजस्थान में भीषण हादसा, 2 कारों के परखच्चे उड़े, बच्चों के सामने पिता की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो