जोधपुर डिस्कॉम (ग्रामीण) थानाधिकारी मनोहरसिंह सांखला ने बताया कि बिलाड़ाउपखण्ड क्षेत्र में बिजली कर्मचारी के सरकारी मीटर की बजाय प्राइवेट मीटर लगाए जाने की शिकायत मिली थी। इस पर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता सीवीएसनिम्बाराम जाणी, सहायक अभियंता सीवीएस अशोक कुमार बिश्नोई और कनिष्ट अभियंता मोनिका गोयल की टीम बनाकर जांच करने भेजा गया।
महिलाओं ने बताया-कर्मचारी ले गया सरकारी मीटर
बिजवाडि़या रोड निवासी भीमराज पुत्र इन्द्रमल आचार्य के मकान की जांच की गई तो वहां सरकारी मीटर की जगह प्राइवेट मीटर लगा मिला। इस संबंध में मकान की महिलाओं ने अवगत कराया कि डिस्कॉम कर्मचारी प्रवीण कुमार पुराना मीटर खोलकर ले गया था और उसकी जगह प्राइवेट मीटर लगा दिया था। तब डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने वीसीआर भरी और जोधपुर डिस्कॉम के पुलिस स्टेशन ग्रामीण में 14 फरवरी को एफआइआर दर्ज कराई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता नरेन्द्र चौधरी व उपाधीक्षक मदनलाल रॉयल के निर्देशन में एएसआइ त्रिलोकचंद ने मामले की जांच शुरू की। जिसमें उपभोक्ताओं के मीटर बदलकर प्राइवेट मीटर लगाने और विभाग को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया गया। इस पर डिस्कॉम के निलम्बित एसएसए द्वितीय बिलाड़ा में पटेल कॉलोनी में जाट छात्रावास के पास निवासी प्रवीण कुमार (40) पुत्र जोराराम मेघवाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। आरोपी प्रवीण कुमार निलम्बित है और उसका जैसलमेर मुख्यालय है।