scriptजेल और बीमारी नहीं इस बात से सबसे ज्यादा परेशान हैं 86 साल के आसाराम, अब कैसे दूर होगी ये टेंशन? | rajasthan-jodhpur-central-jail-asaram-latest- news | Patrika News
जोधपुर

जेल और बीमारी नहीं इस बात से सबसे ज्यादा परेशान हैं 86 साल के आसाराम, अब कैसे दूर होगी ये टेंशन?

Asaram Latest News: बीमारी के कारण नियमानुसार उनको जमानत दी गई थी। सालों बाद, कोर्ट में दर्जनों याचिकाएं लगाने पर उनको बेल मिलना शुरू हो गया है और उनका इलाज भी हो रहा है, फिर भी आसाराम क्यों परेशान हैं ?

जोधपुरApr 04, 2025 / 01:46 pm

JAYANT SHARMA

Rape accused Asaram
Rajasthan: आसाराम फिलहाल जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है और अगले सप्ताह उनकी जमानत याचिका पर फिर से सुनवाई होगी। हाल ही में वे तीन महीने की जमातन काटकर वापस जेल लौटे हैं। बीमारी के कारण नियमानुसार उनको जमानत दी गई थी। सालों बाद, कोर्ट में दर्जनों याचिकाएं लगाने पर उनको बेल मिलना शुरू हो गया है और उनका इलाज भी हो रहा है, फिर भी आसाराम क्यों परेशान हैं ? दरअसल 86 साल के आसाराम अपने भक्तों को लेकर जरा परेशानी में हैं और अपने समर्थकों के जरिए उनको मैसेज करा रहे हैं।

संबंधित खबरें

दरअसल आसाराम अपने भक्तों से परेशान हैं। उनको मैसेज कराए जा रहे हैं कि वे मूर्खता का त्याग करें। इस तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं। इसका कारण ये है कि हाल ही में आसाराम को जब कोर्ट ने लंबे प्रयासों के बाद जमानत दी थी तो कुछ शर्तें लागू की थीं। उसमें प्रमुख बातें थी कि वे समूह में किसी से नहीं मिलेंगे। सभाओं को संबोधित नहीं करेंगे, मीडियाबाजी नहीं करेंगे, उनके साथ जो तीन पुलिकसर्मी अटैच किए गए हैं उनका खर्च भी उनको ही उठाना होगा…। इस तरह की कई वादे पूरे करने की शर्त पर कोर्ट ने उनकी जमानत ली थी।
लेकिन उसके बाद भी आसाराम ने बड़े स्तर पर सभाएं की और बड़ी संख्या में भक्तों से मिले। बताया जा रहा है कि अब इन्हीं वीडियो के स्क्रीन शॉट वायरल हो रहे हैं और ये कोर्ट तक भी पहुंचे हैं। आसाराम इससे काफी दुखी हैं। ये वीडियो और स्क्रीन शॉट अब उनके जमानत प्रक्रिया के आडे आ रहे हैं। उन पर शर्तों का उल्लघंन करने के आरोप लग रहे हैं। ऐसे में सात अप्रेल को जमानत पर सुनवाई को लेकर भी वे परेशान हैं। बताया जा रहा है कि उनके भक्तों के बीच अब ये मैसेज वायरल हो रहें कि किसी तरह का मैसेज या वीडियो वायरल करने की मूर्खता नहीं करें….।
उल्लेखनीय है कि आश्रम में रहने वाली युवती के यौन शोषण के मामले में फिलहाल सजा काट रहे हैं। उनको मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मिली है। लेकिन जमानत मिलने के बाद भी उन्होनें वहीं काम किए जिसके लिए मना किया गया था।

Hindi News / Jodhpur / जेल और बीमारी नहीं इस बात से सबसे ज्यादा परेशान हैं 86 साल के आसाराम, अब कैसे दूर होगी ये टेंशन?

ट्रेंडिंग वीडियो