scriptJodhpur Murder: पहले की पार्टी, फिर मोबाइल को लेकर हुआ विवाद, जोधपुर में प्रॉपर्टी डीलर की पीट-पीटकर हत्या | Property dealer murdered in Jodhpur, Rajasthan | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur Murder: पहले की पार्टी, फिर मोबाइल को लेकर हुआ विवाद, जोधपुर में प्रॉपर्टी डीलर की पीट-पीटकर हत्या

Murder in Jodhpur: हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोग पहुंचे जोधपुर एम्स अस्पताल, आरोपियों की तलाश में पुलिस ने टीमों को लगाया

जोधपुरMar 21, 2025 / 02:49 pm

Rakesh Mishra

murder in jodhpur

पत्रिका फोटो

Jodhpur Crime: राजस्थान के जोधपुर शहर के निकट झालामंड स्थित मोती मार्केट में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई। उस पर लाठियों और सरियों से हमला किया गया। उसे एम्स अस्पताल लाया गया, मगर तब तक उसकी मौत हो गई। इधर हत्या की सूचना मिलने के साथ ही राजपूत समाज लामबद्ध होकर एम्स अस्पताल पहुंच गया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गया।

एम्स में पुलिस बल तैनात

शुक्रवार दोपहर तक हत्यारे हाथ नहीं लगे। एम्स अस्पताल में पुलिस बल को तैनात किया गया है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें हत्यारों की तलाश जुटी हैं। कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी हमीरसिंह ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि मीरा नगर झालामण्ड क्षेत्र में रहने वाले चंदनसिंह (33) पुत्र हनुमान सिंह की फलोदी के आमला निवासी मुकेश हाडा और उसके साथियों ने मोती मार्केट पुलिए के नीचे बुलाकर जानलेवा हमला कर हत्या कर दी।
सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। मौका कार्रवाई के बाद शव एम्स अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के भाई भवानी सिंह की रिपोर्ट पर नामजद आरोपी मुकेश हाडा और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

कार लेकर पहुंचा था

मृतक चंदन सिंह प्रॉपर्टी का काम करता था और गुरुवार की रात्रि को लेनदेन के विवाद को लेकर आयोजित मीटिंग में भाग लेने अपनी कार लेकर आया था। देर रात तक पार्टी और मीटिंग हुई, उसके बाद चंदन सिंह अपनी गाड़ी लेकर घर चला गया। इस बीच दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति का मोबाइल कार में रह गया था, जिसे रात या सुबह देने को लेकर कहासुनी हुई। बाद में जब चंदन सिंह वापस पुल के पास पहुंचा तो वहां पर हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया।
यह वीडियो भी देखें

राजपूत समाज जुटा एम्स में

झालामण्ड क्षेत्र में देर रात हुए इस मर्डर की जानकारी क्षेत्रवासियों को लग गई। इधर मृतक के परिजन, परिचित व क्षेत्रवासी थाने पहुंच गए व हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मृतक चंदन सिंह पेशे से प्रॉपर्टी व्यवसायी था और विवाहित होने के साथ उसके दो छोटे बच्चे हैं।
सुबह जब इस हत्याकाण्ड की सूचना चंदन सिंह के समाज के लोगों को लगी तो वो भी एम्स पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए। थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि हत्यारों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है। संभावित ठिकानों पर रेड दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur Murder: पहले की पार्टी, फिर मोबाइल को लेकर हुआ विवाद, जोधपुर में प्रॉपर्टी डीलर की पीट-पीटकर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो