scriptJodhpur: भीषण गर्मी के बीच दिनदहाड़े मकान के बाहर लगा कूलर ही चुरा ले गया चोर, CCTV में हुआ कैद | Jodhpur: thief stole cooler outside house | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur: भीषण गर्मी के बीच दिनदहाड़े मकान के बाहर लगा कूलर ही चुरा ले गया चोर, CCTV में हुआ कैद

राजस्थान के जोधपुर शहर में भीषण गर्मी के बीच चोर मकान के बाहर लगा कूलर ही चुरा ले गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुटी है।

जोधपुरApr 19, 2025 / 06:12 pm

Santosh Trivedi

जोधपुर। आपने अब तक सोने-चांदी के आभूषण, रुपए व अन्य कीमती सामग्री चोरी करना तो सुना होगा, लेकिन भीषण गर्मी के चलते एक युवक माता का थान थानान्तर्गत मगरा पूंजला में दिनदहाड़े मकान के बाहर लगा कूलर ही चुरा ले गया। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि वह अकेले ही मोपेड के पीछे कूलर रखकर चलता बना। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर माता का थान थाना पुलिस चोर की तलाश में जुटी है।
cooler chori
पुलिस के अनुसार मगरा पूंजला निवासी विनोद कुमार अपने भाई के साथ मकान के एक कमरे में किराए पर रहता है। पिछले हिस्से में बाहर स्टैण्ड पर कूलर लगा रखा था। दोपहर में मोपेड सवार एक युवक आया और पिछले हिस्से में जाकर कूलर चोरी करके ले गया। वह अकेला ही कूलर उठाकर सड़क तक लाया और मोपेड के पीछे रखकर चलता बना।
cooler chori jodhpur
इतना ही नहीं, युवक दुबारा वहां आया और कूलर का स्टैण्ड चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन क्षेत्रवासियों को पता लगने पर वह बगैर स्टैण्ड के ही भाग गया। विनोद कुमार ने पुलिस को अवगत कराकर लिखित में शिकायत दी। सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई। थानाधिकारी भंवरसिंह जाखड़ ने बताया कि फुटेज की मदद से चोर को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur: भीषण गर्मी के बीच दिनदहाड़े मकान के बाहर लगा कूलर ही चुरा ले गया चोर, CCTV में हुआ कैद

ट्रेंडिंग वीडियो