जोधपुर। आपने अब तक सोने-चांदी के आभूषण, रुपए व अन्य कीमती सामग्री चोरी करना तो सुना होगा, लेकिन भीषण गर्मी के चलते एक युवक माता का थान थानान्तर्गत मगरा पूंजला में दिनदहाड़े मकान के बाहर लगा कूलर ही चुरा ले गया। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि वह अकेले ही मोपेड के पीछे कूलर रखकर चलता बना। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर माता का थान थाना पुलिस चोर की तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मगरा पूंजला निवासी विनोद कुमार अपने भाई के साथ मकान के एक कमरे में किराए पर रहता है। पिछले हिस्से में बाहर स्टैण्ड पर कूलर लगा रखा था। दोपहर में मोपेड सवार एक युवक आया और पिछले हिस्से में जाकर कूलर चोरी करके ले गया। वह अकेला ही कूलर उठाकर सड़क तक लाया और मोपेड के पीछे रखकर चलता बना।
इतना ही नहीं, युवक दुबारा वहां आया और कूलर का स्टैण्ड चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन क्षेत्रवासियों को पता लगने पर वह बगैर स्टैण्ड के ही भाग गया। विनोद कुमार ने पुलिस को अवगत कराकर लिखित में शिकायत दी। सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई। थानाधिकारी भंवरसिंह जाखड़ ने बताया कि फुटेज की मदद से चोर को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।