मोबाइल से पटना के एक युवक ने राजस्थान के जोधपुर जिले की एक युवती से मित्रता की और मोबाइल हैक कर फोटो को अश्लील बनाकर ब्लैकमेल करने लग गया। हजारों रुपए ऐंठने के बाद शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा।
पीड़ित ने बताया कि उसकी पुत्र जोधपुर में पढ़ती है। मोबाइल पर गेम खेलती थी। इस दौरान उसकी पटना निवासी हर्ष कुमार से मित्रता हो गई। दोनों बातचीत करने लगे। युवती को भरोसे में लेकर युवक ने गूगल एकाउंट की आइडी व पासवर्ड ले लिए। इससे युवती का मोबाइल हैक कर सम्पूर्ण डाटा अपने पास ले लिया।
यह वीडियो भी देखें
पुलिस ने शुरू की जांच
फोटो को एडिट कर अश्लील बनाए। जिन्हें उसके परिजन को भेजने की धमकियां देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा। आरोपी ने ब्लैकमेल कर युवती से यूपीआइ के मार्फत साढ़े सोलह हजार रुपए ऐंठ लिए। पिता को रुपए निकालने का पता लगा तो पुत्री से कारण पूछा। तब उसने युवक की हरकतों के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।