scriptसोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, लड़की के बना दिए अश्लील फोटो, फिर करना चाहता था ऐसा गंदा काम | Case of blackmail registered in Jodhpur by hacking mobile and making fake obscene photos | Patrika News
जोधपुर

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, लड़की के बना दिए अश्लील फोटो, फिर करना चाहता था ऐसा गंदा काम

पुलिस ने बताया कि युवती को भरोसे में लेकर युवक ने गूगल एकाउंट की आइडी व पासवर्ड ले लिए। इससे युवती का मोबाइल हैक कर सम्पूर्ण डाटा अपने पास ले लिया।

जोधपुरApr 18, 2025 / 08:02 pm

Rakesh Mishra

blackmailing case in jodhpur

प्रतीकात्मक तस्वीर

मोबाइल से पटना के एक युवक ने राजस्थान के जोधपुर जिले की एक युवती से मित्रता की और मोबाइल हैक कर फोटो को अश्लील बनाकर ब्लैकमेल करने लग गया। हजारों रुपए ऐंठने के बाद शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा।

मोबाइल किया हैक

पीड़ित ने बताया कि उसकी पुत्र जोधपुर में पढ़ती है। मोबाइल पर गेम खेलती थी। इस दौरान उसकी पटना निवासी हर्ष कुमार से मित्रता हो गई। दोनों बातचीत करने लगे। युवती को भरोसे में लेकर युवक ने गूगल एकाउंट की आइडी व पासवर्ड ले लिए। इससे युवती का मोबाइल हैक कर सम्पूर्ण डाटा अपने पास ले लिया।
यह वीडियो भी देखें

पुलिस ने शुरू की जांच

फोटो को एडिट कर अश्लील बनाए। जिन्हें उसके परिजन को भेजने की धमकियां देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा। आरोपी ने ब्लैकमेल कर युवती से यूपीआइ के मार्फत साढ़े सोलह हजार रुपए ऐंठ लिए। पिता को रुपए निकालने का पता लगा तो पुत्री से कारण पूछा। तब उसने युवक की हरकतों के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Hindi News / Jodhpur / सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, लड़की के बना दिए अश्लील फोटो, फिर करना चाहता था ऐसा गंदा काम

ट्रेंडिंग वीडियो