पुलिस ने बताया कि चेराई गांव में मीणों की ढाणी निवासी विक्रम (19) पुत्र हीरालाल भील सुबह आम्बेडकर कॉलोनी में अपनी बहन के घर गेहूं पहुंचाने आया था। फिर वह दो अन्य युवकों के साथ चाय पीने कायलाना सर्कल के पास एक टी-स्टॉल पर चला गया, जहां पांच-छह युवक और वहां आए व विक्रम से झगड़ा करने लगे। टी-स्टॉल वाले ने उन्हें टोका तो वे विक्रम को कुछ आगे ले गए, जहां मारपीट की। फिर इनमें से एक युवक ने चाकू निकाला और विक्रम के सीने में घोंप दिया। खूने के फव्वारे फूटने लगे। यह देख दोस्त आया और विक्रम को बचाने का प्रयास किया। आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। जिससे वह भी घायल हो गया। यह देख हमलावर घायलों को वहीं छोड़कर भाग गए। बाद में एक व्यक्ति गंभीर घायल विक्रम को नजदीक ही निजी अस्पताल ले गया। हालत गंभीर होने पर उसे मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया, जहां विक्रम भील की मृत्यु हो गई। शव मोर्चरी में रखवाया गया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) निशांत भारद्वाज, सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) रविन्द्र बोथरा, सूरसागर थानाधिकारी हरीशचन्द्र सोलंकी वारदातस्थल पर पहुंचे और जांच की।एफएसएल बुलाकर साक्ष्य संकलित करवाए गए। संभवत: रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
युवती को लेकर था विवाद, तीन जनों की पहचान
पुलिस का कहना है कि एक युवती को लेकर हत्या करने का अंदेशा है। एक युवती को किसी ने मैसेज किए थे। भाई व परिजन को अंदेशा था कि विक्रम ने मैसेज किए। इसी के चलते हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल एफआइआर दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से तीन जनों की पहचान की है। इनमें एक आम्बेडकर कॉलोनी, दूसरा चेराई व एक अन्य युवती का भाई या रिश्तेदार बताया जाता है। टीमें गठित कर तलाश की जा रही है।
रैकी करने के बाद हत्या
मृतक सुबह गांव से अपनी बहन के घर आया था। फिर वह चाय की होटल पहुंचा। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी उसकी रैकी कर रहे थे। होटल पर मौका पाकर उसे चाकू मारा गया था।