scriptRPSC Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इन दो विभाग में निकाली भर्ती, यहां देखें योग्यता और अन्य डिटेल्स | RPSC Recruitment 2025 see details and eligibility | Patrika News
जॉब्स

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इन दो विभाग में निकाली भर्ती, यहां देखें योग्यता और अन्य डिटेल्स

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ऊर्जा विभाग और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां देखें डिटेल्स-

जयपुरApr 04, 2025 / 05:19 pm

Shambhavi Shivani

RPSC Recruitment 2025
RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ऊर्जा विभाग और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग ने ऊर्जा विभाग में असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर के 9 पद तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में जूनियर केमिस्ट के 13 पदों पर भर्ती निकाली है। आइए, देखें डिटेल्स 

अंतिम तारीख 

असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की तारीख 15 अप्रैल 2025 से 14 मई 2025 तक है। वहीं जूनियर केमिस्ट पद के लिए आवेदन 9 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 मई 2025 है। 
यह भी पढ़ें

बिहार में निकली एक और जबरदस्त भर्ती, 8 अप्रैल है लास्ट डेट, यहां देखें डिटेल्स

शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर पद के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा चाहिए। वहीं जूनियर केमिस्ट के पद के लिए सेकेंड डिविजन के साथ केमिस्ट्री में एमएससी चाहिए। 

आयु सीमा 

असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदक की उम्र न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं जूनियर केमिस्ट पद के लिए 21 से 40 वर्ष तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। 
यह भी पढ़ें

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 2 से 12 तक ऑफलाइन एडमिशन शुरू, नोट कर लें महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन शुल्क 

सामान्य वर्ग /अन्य राज्यों के उम्मीदवार- 600 रुपये 

ओबीसी/बीसी- 400 रुपये 

एससी/एसटी- 400 रुपये 

करेक्शन शुल्क- 500 रुपये 

Hindi News / Education News / Jobs / RPSC Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इन दो विभाग में निकाली भर्ती, यहां देखें योग्यता और अन्य डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो