रेवाड़ी से हुई 8-10वीं तक की पढ़ाई
सिद्धार्थ हरियाणा के रेवाड़ी जिले के माजरा भालखी गांव के रहने वाले थे। उनके पिता भी एयरफोर्स में थे। एयरफोर्स से रिटायर होने के बाद सिद्धार्थ के पिता ने गांव में रहना शुरू कर दिया था। यही कारण था कि सिद्धार्थ की 8वीं से 10वीं तक पढ़ाई रेवाड़ी से हुई। सिद्धार्थ का दाखिला यहां के कैंब्रिज स्कूल में करा गया। यह भी पढ़ें
NEET परीक्षा में बार-बार हो रहे हैं असफल, MBBS नहीं करें ये कोर्सेज
10वीं में आए थे 9.8 CGPA
मिली जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ बचपन से पढ़ने में अच्छे थे। हालांकि, वे स्वभाव के शर्मीले थे। मीडिया को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ के स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि सिद्धार्थ पढ़ाई में शुरू से ही होनहार था। उन्होंने 9.8 CGPA से 10वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी। यह भी पढ़ें