script20 साल से पति का इंतजार कर रही थी पत्नी, वह अब लौटेगा लेकिन जिंदा नहीं… | Wife's Painful Story Of Indian Labour Rajendra Nayak Died In Saudi Arabia Return After 20 Years Last Rites Performed From Help Of Ministry of External Affairs | Patrika News
झुंझुनू

20 साल से पति का इंतजार कर रही थी पत्नी, वह अब लौटेगा लेकिन जिंदा नहीं…

Painful Story Of Wife: पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने बताया कि विदेश मंत्रालय से मिले पत्र के अनुसार नायक का शव 23 मार्च को रात सऊदी अरब से रवाना होकर 24 मार्च को सुबह दिल्ली पहुंचेगा।

झुंझुनूMar 22, 2025 / 03:03 pm

Akshita Deora

Indian Worker’s Death in Saudi Arabia: झुंझुनूं सूरजगढ़ जाखोद ग्राम पंचायत के बिशनपुरा गांव के मजदूर राजेंद्र नायक का शव पूरे दो माह बाद भारत आएगा। पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने बताया कि नायक के परिवार वाले उनसे मिले थे और बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। शव को स्वदेश लाने में भारी खर्च होने के कारण परिवार असमर्थ था।

संबंधित खबरें

इसलिए विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा गया और विदेश मंत्रालय के दखल से राजेंद्र नायक के शव लाना संभव हुआ। अहलावत ने बताया कि विदेश मंत्रालय से मिले पत्र के अनुसार नायक का शव 23 मार्च को रात सऊदी अरब से रवाना होकर 24 मार्च को सुबह दिल्ली पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें

सीमा हैदर जैसी कहानी फिर से चर्चा में: अब पाकिस्तान से भागकर राजस्थान आई हुमारा बनी पहेली, जानें पूरा मामला

25 जनवरी को सऊदी अरब में हुआ था निधन

जाखोद पंचायत के बिशनपुरा गांव निवासी राजेन्द्र नायक करीब 20-22 साल पहले कमाने के लिए सऊदी अरब गया था। वहां 25 जनवरी को बीमारी के कारण उसका निधन हो गया । लेकिन शव गांव लाने के लिए तीन लाख रुपए खर्चा बताया गया, जो कि परिवार के पास नहीं था। अहलावत ने बताया कि भारत सरकार से की गई अपील के बाद मदद मिली, इस कारण अब परिजन राजेंद्र नायक का अंतिम संस्कार विधि-विधान से कर सकेंगे।

राजस्थान पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

राजस्थान पत्रिका ने पिता के अंतिम दर्शन को भी तरसे शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और शव को भारत लाने की प्रक्रिया तेज हुई।

Hindi News / Jhunjhunu / 20 साल से पति का इंतजार कर रही थी पत्नी, वह अब लौटेगा लेकिन जिंदा नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो