scriptझुंझुनूं में रामनवमी पर आएगा नासिक का विशेष बैंड | A special band from Nashik will come to Jhunjhunu on Ramnavami | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं में रामनवमी पर आएगा नासिक का विशेष बैंड

सीए मनीष अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में 51 संस्थाओं की ओर से 51 झांकियां सजाई जाएगी। नासिक का बैण्ड आकर्षण का विशेष केंद्र रहेगा।

झुंझुनूApr 05, 2025 / 11:46 am

Rajesh

jhunjhunu news

रामनवमी की तैयारियों पर चर्चा करते पदा​धिकारी।

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में रामनवमी का जोरदार उत्साह है। जिले में कहीं इस दिन शोभायात्रा निकाली जाएगी तो कहीं रामचरित्र मानस के पाठ गूंजेंगे। कहीं जागरण होंगे तो कहीं झांकियां सजाई जाएगी। इस दौरान मंदिरों में विशेष कार्यक्रम होंगे। जगह-जगह भगवा ध्वज लहराएंगे तो घरों में दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 40 वें श्री राम जन्म महोत्सव पर रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्रीराम जन्म महोत्सव समिति के संयोजक विजय कुमार सैनी ने बताया कि इस वर्ष से यात्रा को विस्तारित रूप प्रदान किया गया है। चूणा चौक से निकलने वाली शोभायात्रा अपने निर्धारित मार्गो से होती हुई रात्रि 8:00 बजे गांधी चौक में पहुंचकर विसर्जित होगी। इसी प्रकार जे बी शाह गर्ल्स कॉलेज से दोपहर पश्चात 3:00 बजे शोभायात्रा प्रारंभ होकर मंडावा मोड़, कलक्ट्रेट सर्किल, नगर परिषद के सामने से होते हुए रोडवेज बस डिपो, जेपी जानू विद्यालय, शाहों का कुआं होते हुए रात्रि 8:00 बजे गांधी चौक में पहुंचेगी। यहां दोनों शोभायात्राओं का संगम होगा। इसके बाद महा आरती होगी ।

51 झांकियां सजाई जाएगी

सीए मनीष अग्रवाल ने बताया कि गर्ल्स कॉलेज से प्रारंभ होने वाली शोभायात्रा में 51 संस्थाओं की ओर से 51 झांकियां सजाई जाएगी। नासिक का बैण्ड आकर्षण का विशेष केंद्र रहेगा। छावसरी के नेकीराम के ऊंट एवं घोड़े नृत्य की प्रस्तुति देंगे। तैयारी बैठक में झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांभू, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, राजेश बाबल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, श्रीराम जन्म महोत्सव समिति के अध्यक्ष मोहनलाल पुरोहित, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष विनोद सिंघानिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं में रामनवमी पर आएगा नासिक का विशेष बैंड

ट्रेंडिंग वीडियो