इस अवसर पर राजे ने कहा कि सिस्टम में दो ही वर्ग होते हैं, महिला और पुरुष। महिलाएं जिस समर्पण से काम करती हैं, वह आने वाले समय में उन्हें समाज की अग्रिम पंक्ति में खड़ा करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास लगातार जारी रहना चाहिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि इस पीएचसी की नींव अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रखी गई थी। इस केंद्र की विशेषता यह है कि यहां फ र्नीचर से लेकर परामर्श पर्चीए पर्दे व अन्य सामग्री भी गुलाबी रंग के है, जिससे एक सकारात्मक व प्रेरणादायक वातावरण बनता है। इस तरह की पीएचसी जिले के हर ब्लॉक पर खोली जाएगी।
कार्ड वितरित किए
इस अवसर पर वसुंधरा राजे ने महिला लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड व माँ वाउचर योजना के तहत सोनोग्राफी कूपन भी वितरित किए। उन्होंने महिला स्टाफ से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में सांसद दुष्यंत सिंह, जिला प्रमुख प्रेमबाई दांगी, विधायक गोविन्द रानीपुरिया, कालूराम मेघवाल, जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष हर्ष वर्धन शर्मा, परिषद सभापति संजय शुक्ला, आरपीएससी पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा, पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन धाभाई, सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।