scriptजनता त्रस्त और अफसर तृप्त – राजे | पेयजल संकट पर बिफरी पूर्व मुख्यमंत्री | Patrika News
झालावाड़

जनता त्रस्त और अफसर तृप्त – राजे

पेयजल संकट पर बिफरी पूर्व मुख्यमंत्री

झालावाड़Apr 09, 2025 / 11:55 am

harisingh gurjar

पेयजल संकट पर बिफरी पूर्व मुख्यमंत्री

झालावाड़। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे मंगलवार को रायपुर कस्बे में पेयजल संकट की शिकायत पर जनजीवन मिशन और जलदाय विभाग के अफसरों पर बिफर पड़ी। उन्होंने रग्रामीणों के बीच अधिकारियों की क्लास लेते हुए कहा कि क्या जनता को प्यास नहीं लगती , सिर्फ आप अफसरों को ही लगती है। गर्मी में पेयजल संकट के कारण जनता त्रस्त और अफ सर तृप्त है। पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक पहुंचे। अफसर सो रहे है, लोग रो रहे हैं। मैं ऐसा नहीं होने दूँगी।
राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 42 हजार करोड़ जल जीवन मिशन में दिए है। पाई-पाई का हिसाब दो कि झालावाड़ के हिस्से की राशि का आपने क्या किया। पेयजल संकट निवारण के लिए हमारी सरकार तो पैसा दे रही है, लेकिन अधिकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं कर रहे। अप्रेल में यह हाल है, तो जून-जुलाई में क्या होगा। मौके पर मौजूद अधीक्षण अभियंता दीपक झा समेत अन्य अधिकारी संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह भी उनके साथ थे। राजे ने कड़ोदिया गांव में सीएचसी भवन व मथानिया में पीएचसी भवन का उद्घाटन किया।

Hindi News / Jhalawar / जनता त्रस्त और अफसर तृप्त – राजे

ट्रेंडिंग वीडियो