Jaunpur News:
जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव में के रहने वाले राजेश यादव नाटे (50) दूध बेचने का काम करते थे। साथ ही सपा कार्यकर्ता के तौर पर भी सक्रिय थे। बताया जाता है कि सपा नेता पर उस वक्त जानलेवा हमला किया गया। जब वह एक निमंत्रण पार्टी में शामिल होने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। फिलहाल अभी हत्या का कारण पता नहीं चल सका है। लेकिन घटना के बाद से जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है। सोमवार की देर रात उनका शव गांव के ही टेलीफोन टावर के पास सड़क के किनारे मिला। घर पर सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस सबको कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने कई एंगल से जांच शुरू कर दी है।
एसपी बोले- गिरफ्तारी के लिए लगाई गई टीम
डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि पुलिस को राजेश यादव के घायल होने की सूचना सूचना मिली। तत्काल लाइन बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। राजेश यादव की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने राहुल यादव नामक युवक पर शक जाहिर किया है। नामजद तहरीर लेकर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।