script9 पत्नियों ने छोड़ा साथ! 10वीं के भागने से ही मार डाला, जानें पति को छोड़ने की वजह.. | 9 wives left him! 10th wife was killed | Patrika News
जशपुर

9 पत्नियों ने छोड़ा साथ! 10वीं के भागने से ही मार डाला, जानें पति को छोड़ने की वजह..

CG Crime News: जशपुर जिले के पहाड़ी कोरवा युवक ने एक के बाद एक 9 शादियां की लेकिन सभी ने साथ छोड़ दिया। हाल ही में उसने 10वीं शादी की थी।

जशपुरApr 22, 2025 / 09:19 am

Shradha Jaiswal

9 पत्नियों ने छोड़ा साथ! 10वीं के भागने से ही मार डाला, जानें पति को छोड़ने की वजह..
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पहाड़ी कोरवा युवक ने एक के बाद एक 9 शादियां की लेकिन सभी ने साथ छोड़ दिया। हाल ही में उसने 10वीं शादी की थी। लेकिन उसे शक था कि यह पत्नी भी उसे छोड़कर भाग जाएगी। इससे पहले ही उसने उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना सुलेसा गांव की है। 38 वर्षीय ढुला राम अब तक 9 शादियां कर चुका था, पर हर बार यही हुआ कि कुछ समय बाद पत्नी छोड़कर चली गई।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

CG Crime News: बेहरहमी से की 10वीं पत्नी की हत्या

हाल ही में उसने 10वीं शादी की थी। पुलिस के मुताबिक, घटना से कुछ दिन पहले पत्नी घर से 7 किलो चावल, दो साड़ी और थोड़ा-सा तेल चोरी कर भागने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान ढुला राम ने उसे पकड़ लिया और गुस्से में आकर उसे जंगल ले गया। वहां पत्थर से बेरहमी से उसकी हत्या कर दी और शव को पत्तों से ढककर फरार हो गया।
9 पत्नियों ने छोड़ा साथ! 10वीं के भागने से ही मार डाला, जानें पति को छोड़ने की वजह..
हत्या के चार दिन बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पूछताछ शुरू की। शक के आधार पर ढुला राम को हिरासत में लिया गया। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बता दें कि पहाड़ी कोरबा जनजाति विशेष पिछड़ी जनजाति है। इनमें बहुविवाह प्रथा चलन में हैं।

Hindi News / Jashpur / 9 पत्नियों ने छोड़ा साथ! 10वीं के भागने से ही मार डाला, जानें पति को छोड़ने की वजह..

ट्रेंडिंग वीडियो