scriptCrime News: लूटपाट का अनोखा मामला! युवक ने नशीले धुएं से पहले बुजुर्ग को किया बेहोश, फिर… जानकर हैरान हो जाएंगे आप | Crime News: Elderly man made unconscious by intoxicating cigarette smoke and robbed | Patrika News
जशपुर नगर

Crime News: लूटपाट का अनोखा मामला! युवक ने नशीले धुएं से पहले बुजुर्ग को किया बेहोश, फिर… जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Crime News: जशपुर बस स्टैंड में दिन दहाड़े एक लूट का अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग को नशीली सिगरेट की धुंआ से बेहोश कर बुजुर्ग के पास रखे सामान, मोबाइल और नगद रकम लूट ली गई है।

जशपुर नगरMar 01, 2025 / 02:09 pm

Khyati Parihar

Crime News: लूटपाट का अनोखा मामला! युवक ने नशीले धुएं से पहले बुजुर्ग को किया बेहोश, फिर… जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Crime News

CG Crime News: जशपुर बस स्टैंड में दिन दहाड़े एक लूट का अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग को नशीली सिगरेट की धुंआ से बेहोश कर बुजुर्ग के पास रखे सामान, मोबाइल और नगद रकम लूट ली गई है। घटना की शिकायत पीड़ित बुजुर्ग ने सिटी कोतवाली में की है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घोलेंगे निवासी जेस टोप्पो ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया है कि, वह शहर के बस स्टैंड स्थित सामुदायिक शौचालय में बाथरूम के लिए गया था। इस दौरान एक अज्ञात नौजवान युवक हाथ में सिगरेट लिए बाथरूम करने आया और सिगरेट का नशीला धुंआ मुंह में फूका जिससे वह वहीं बेहोश हो दीवार में टिक गया। लगभग 15 मिनट तक बेहोश रहने के बाद जब उसे होश आया, तो उसका पूरा सामान गायब था। उसे अपने साथ लूट का एहसास हुआ और कोतवाली में आकर जेस ने घटना की विस्तृत जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

Crime News: फर्जी मोबाइल सिम जारी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 8 आरोपी को दबोचा, ये सामान हुआ है जब्त

पुलिस कर रही जांच

जेस ने बताया कि अज्ञात युवक उसके पास से मोबाइल, नगद रकम और पीठ में टंगा बैग लूट कर ले गया है। जेस ने बताया कि यह घटना, दिन के करीब 10:30 बजे की है जब वह रेंगरघाट से नीरज बस सर्विस से बस स्टैंड पहुंचा और बाथरूम के लिए सामुदायिक शौचालय गया। जेस की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

Hindi News / Jashpur Nagar / Crime News: लूटपाट का अनोखा मामला! युवक ने नशीले धुएं से पहले बुजुर्ग को किया बेहोश, फिर… जानकर हैरान हो जाएंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो