CG Budget: युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान
युवा व्यवसायी प्रतीक गुप्ता ने युवाओं में रचनात्मकता, नवाचार और उद्यमिता को सशक्त बनाने के लिए स्टूडेंट स्टार्टअप इनोवेशन पॉलिसी शुरू किए जाने को एक बेहतर कदम बताते हुए कहा कि इसका लाभ युवाओं को मिलेगा। उन्होंने इसे शुरू किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया और कहा की उद्यमशीलता को प्रोत्साहन देने के दिशा में किए गए इस प्रावधान से युवा वर्ग उद्यम की ओर अग्रसर होंगे। स्टूडेंट सटार्ट-अप इनोवेशन पॉलिसी के लिए इस बजट में 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा बजट पेश किया गया। बजट को युवावर्ग, व्यवसायी, महिलाओं सहित सभी वर्गों ने सराहा है। उन्होंने कहा कि इस बजट में छत्तीसगढ़ के विकास के साथ ही सभी वर्गों के लाभ के लिए प्रावधान किए गए हैं।
मेडिकल कॉलेज के लिए बजट में प्रावधान
वित्तीय वर्ष 2025-26 के इस बजट में जिले के कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज और जशपुर में नर्सिंग कॉलेज खोले जाने के प्रावधान को जिले के नागरिकों ने सराहना की है। लोगों ने बताया कि इससे स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा। जशपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है, इससे दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा की पहुंच आसानी से हो सकेगी। मेडिकल स्टोर में काम करने वाले युवा बसंत कुमार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप हर नागरिक को बेहतर सुशासन मिले, इस दिशा में बढ़ाया गया एक बड़ा कदम है। मेडिकल कॉलेज खुल जाने के बाद इलाज यहां सुलभ हो पाएगा। इससे जो एक बड़ी राशि इलाज में खर्च होती है उसकी बचत होगी।
फुटबॉल स्टेडियम की घोषणा से लोगों में हर्ष
मेडिकल कालेज के साथ ही बजट में मुयमंत्री विष्णुदेव साय ने खेल को प्रोत्साहित करने के लिए फुटबाल और इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम का उपहार भी दिया है। बजट में जिला मुयालय जशपुर में 6 करोड़ रुपए की लगात से फुटबॉल स्टेडियम की घोषण करते हुए इसके लिए बजट में प्रावधान कर दिया गया है। सेवानिवृत्त खेल प्रशिक्षक सरफराज आलम ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि जशपुर जिला खेल प्रतिभाओं से भरा हुआ है। आधुनिक फुटबाल ग्राउंड का निर्माण हो जाने से जिले के युवा फुटबाल खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा की चमक बिखेरने का द्वार खुल जाएगा। पूर्व फुटबॉलर और एनआईएस कोच सरफराज आलम ने कहा कि, इसके लिए जशपुर के रणजीता स्टेडियम का ही चयन किया जाना चाहिए, और यहां खेल मैदान के उन्नयन के साथ तीनो साइड में गैलरी का विस्तार किया जाना चाहिए। मुयमंत्री साय ने इस बजट में जिले को नर्सिंग कालेज और किसानों के लिए फूड पार्क की घोषणा भी की है।
कुनकुरी में नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल की घोषणा से क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट में जिले को मेडिकल कालेज का बड़ा उपहार मिलने से उत्साह का वातावरण है। जिले में मेडिकल कालेज की मांग बीते कई सालों से की जा रही थी। जिला भाजपा अध्यक्ष भरत सिंह ने बजट में कुनकुरी में मेडिकल कालेज की घोषणा करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार जताया। कहा कि मेडिकल कालेज शुरू हो जाने से आदिवासी बाहुल्य जिले के रहवासियों को गंभीर बीमारी की उपचार की सुविधा के लिए रायपुर, रांची जैसे दूरस्थ शहर की दौड़ से मुक्ति मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि कुनकुरी के विधायक और जशपुर के बेटे मुयमंत्री विष्णुदेव साय के मुयमंत्री बनने के बाद जिले में ऐतेहासिक विकास हो रहा है। मेडिकल कालेज का निर्माण जिले के विकास के सफर में मिल का पत्थर साबित होगा।
उल्लेखनीय है कि साय सरकार ने बीते वर्ष 2024 में प्रस्तुत किए गए अपने पहले बजट में कुनकुरी में 220 बिस्तर की क्षमता वाले अत्याधुनिक अस्पताल निर्माण की स्वीकृति दी थी। बजट में इसके लिए 75 करोड़ रुपए का प्राविधान करते हुए सरकार ने पहले चरण में 31 करोड़ रुपए जारी कर दिया है। बजट जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने अस्पताल भवन निर्माण के लिए कुनकुरी ब्लाक के चराईडांड़ में जमीन का चयन करते हुए, निविदा जारी कर चुकी है। जिलेवासियों को उमीद है कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री दिलीप सिंह जूदेव का सपना जल्द ही साकार होगा।