scriptCG Suspended News: सरकारी राशि में गड़बड़ी, पंचायत सचिव हुआ निलंबित.. | CG Suspended News: Panchayat secretary irregularities | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Suspended News: सरकारी राशि में गड़बड़ी, पंचायत सचिव हुआ निलंबित..

CG Suspended News: सक्ती जिले में सचिव ग्राम पंचायत बुंदेली हेमंत कुमार कर्ष को 15वें वित्त आयोग की राशि में गड़बड़ी पाए जाने के कारण निलंबित किया गया है।

जांजगीर चंपाMar 17, 2025 / 03:33 pm

Shradha Jaiswal

CG Suspended News: सरकारी राशि में गड़बड़ी, पंचायत सचिव हुआ निलंबित..
CG Suspended News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सचिव ग्राम पंचायत बुंदेली हेमंत कुमार कर्ष को 15वें वित्त आयोग की राशि में गड़बड़ी पाए जाने के कारण निलंबित किया गया है। सचिव पर आरोप है कि उसने 15वें वित्त की राशि आहरण संबंधी अभिलेख दस्तावेज पंजी ग्राम सभा पंजी जनपद पंचायत कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया। वह 15वें वित्त आयोग नद की राशि 18 लाख रुपए में से अतिरिक्त राशि 9 लाख रुपए के माध्यम से मनमानीपूर्वक राशि आहरण कर गबन कर अनियमितता की।
यह भी पढ़ें

CG Suspended: चुनाव ड्यूटी छोड़ शराब पीते पकड़ा गया पुलिस कर्मी, SP ने किया निलंबित

CG Suspended News: पंचायत सचिव निलंबित

आदतन रूप से फर्जीवाड़ा कर शासकीय राशि गबन के संबंध में जनपद पंचायत मालखरौदा के गठित जांच दल द्वारा जांच प्रतिवेदन को प्रस्तुत आधार पर ग्राम पंचायत भवन में ताला जड़े पाए जाने एवं उक्त कार्य से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराए जाने के लिए जनपद पंचायत कार्यों द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए जारी पत्र के बावजूद कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। उसने पंचायत निर्वाचन के संपत्ति विरूपण कार्य में भी लापरवाही बरती है। जिसके संबंध में कार्यालयीन पत्र के द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
जिसमे हेमंत कुमार कर्ष सचिव, ग्राम पंचायत बुंदेली द्वारा संतोषप्रद एवं साक्ष्य सहित जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है। उक्त कृत्य शासकीय कार्य के निष्पादनए सौपे गये दायित्व के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं अनियमितता, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता एवं उच्चाधिकारियों की निर्देशों का अवहेलना की श्रेणी में आता है। जो की पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 तथा सचिवों कृत्य नियम 1999 के विपरीत है। अत: हेमंत कुमार कर्ष सचिव ग्राम पंचायत बुंदेली ब्लाक मालखरौदा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Suspended News: सरकारी राशि में गड़बड़ी, पंचायत सचिव हुआ निलंबित..

ट्रेंडिंग वीडियो