scriptनवनिर्वाचित महिला सरपंचों ने गांवों में शराबबंदी की छेड़ी मुहिम, बोलीं- अब बर्दाश्त नहीं, किया जाएगा दंडित | CG News: Women Sarpanchs started campaign for prohibition of liquor in villages | Patrika News
जांजगीर चंपा

नवनिर्वाचित महिला सरपंचों ने गांवों में शराबबंदी की छेड़ी मुहिम, बोलीं- अब बर्दाश्त नहीं, किया जाएगा दंडित

CG News: जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ में महिलाओं ने गांवों में शराबबंदी के लिए मुहिम छेड़ दी है। नवनिर्वाचित महिला सरपंचों ने कहा कि अब यह बर्दाश्त नहीं..

जांजगीर चंपाMar 31, 2025 / 05:24 pm

चंदू निर्मलकर

CG News
CG News: नशाबंदी की ओर कदम बढ़ाते हुए तीन गांव की महिला सरपंचों ने अपने गांवों में पूर्ण शराबबंदी का संकल्प लिया है। गांव में सर्वसमाज की बैठक आहूत कर इस दिशा में पहल की है और सर्वसमति से निर्णय लिया गया है कि गांव में नशे से संबंधित अब कोई भी अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

CG News: दंडित किया जाएगा

कोई भी व्यक्ति अगर गांव में अवैध रूप से शराब बनाते और बिक्री करते हुए पकड़ा गया तो उसे सीधे दंडित किया जाएगा। साथ ही कानून के हवाले कर दिया जाएगा। गांव को नशामुक्त बनाने का यह बीड़ा विकासखंड के तीन ग्राम पंचायत भिलौनी की नवनिर्वाचित सरपंच रजनी देवी कांत, ग्राम पंचायत खरखोद की सरपंच परमेश्वरी देवी खुंटे और ग्राम पंचायत केसला की नवनिर्वाचित महिला सरपंच शांति बाई पटेल ने लिया है। इन नारी शक्तियों ने अपने-अपने पंचायत में शराबबंदी को लेकर यह मुहिम छेड़ी है। महिला सरपंचों के मुताबिक, महिलाओं के लिए आज शराब एक अभिशाप से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें

CG News: छत्तीसगढ़ में अभिनेत्री भाग्यश्री, अल्लू के दिखे डुप्लीकेट… उमड़ी लोगों की भीड़

शराब के चलते ही आज कई घर टूट चुके हैं तो कई परिवार बिखर गए हैं। घरों में कलह की वजह भी शराब बन रहे हैं। बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। पंचायती राज में महिलाओं ने 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है। ऐसे में हमारा फर्ज है कि कम से कम अपने पंचायत क्षेत्र में भी अपनी बहनों के मान-समान और घर-परिवार के लिए पहल की जाए। इसमें गांव की महिलाओं के साथ बैठक पहले आयोजित की गई जिसमें सभी बहनों ने एक स्वर में इस मुहिम से जुड़ने की बात कही। इसके बाद जाकर गांव में शराबबंदी का नियम लागू किया गया है। इसके विरूद्ध जाने पर दंडात्मक कार्रवाई होगी।

अन्य पंचायतों में जा रहा अच्छा संदेश

विकासखंड के तीन पंचायतों की महिला सरपंचों के द्वारा इस तरह नशाबंदी को लेकर मुहिम छेड़ने की बात अन्य पंचायतों तक भी पहुंच रही है। इससे अन्य पंचायतों में भी एक अच्छा संदेश जा रहा है और अभियान में जनप्रतिनिधियों से लेकर मितानिन, सक्रिय महिलाएं, महिला समूह, किशोरी बालिकाएं भी सामने आ रही हैं। अगर इसी तरह अन्य पंचायतें में इस मुहिम में जुड़ती गई तो यह जिला ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए पामगढ़ ब्लॉक मिसाल साबित हो सकता है।

Hindi News / Janjgir Champa / नवनिर्वाचित महिला सरपंचों ने गांवों में शराबबंदी की छेड़ी मुहिम, बोलीं- अब बर्दाश्त नहीं, किया जाएगा दंडित

ट्रेंडिंग वीडियो