प्रथम चरण में जांचने के लिए जिले में 96 हजार उत्तर पुस्तिकाएं की पहली खेप पहुंच चुकी है। इनमें दसवीं की 61 हजार 251 और बारहवीं की 33 हजार 813 उत्तरपुस्तिकाएं शामिल हैं। सीजी बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य बुधवार से प्रारंभ हो रहा है। इस बार जिले के एक मूल्यांकन केंद्रों में प्रथम चरण में 96 हजार उत्तरपुस्तिकाएं आई है।
इन उत्तरपुस्तिकाओं को गणना सहित अन्य जरूरी कार्य मंगलवार शाम तक पूरी की गई। इसके बाद
शिक्षकों की ओर से मूल्यांकन का कार्य शुरू किया जाएगा। स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उमावि जांजगीर क्रमांक 02 खोखराभांठा के प्राचार्य/ मूल्यांकन प्रभारी जीपी चौरसिया ने बताया कि दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य बुधवार से शुरू होगा। पहले चरण में जांचने के लिए 96 हजार कापियां मिली है।
CG Board Result 2025: 300 से अधिक शिक्षकों की लगाई गई है ड्यूटी
बताया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा के उत्तरपुस्तिओं के मूल्यांकन के लिए लगभग 300 से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। बोर्ड की ओर से मूल्यांकन केंद्र को शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराई गई है। मूल्यांकन का कार्य सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग से प्राचार्यों को मूल्यांकन कार्य के लिए शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के लिए कहा गया है।
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी जांच
बताया जा रहा है कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए मूल्यांकन केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरे की निगरानी में मूल्यांकन के कार्य होंगे। मूल्यांकनकर्ता को निर्धारित समय पर केंद्र में उपस्थित होना होगा। अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर मनाही रहेगी।