scriptपालीवाल समाज की जल धरोहर: मरुभूमि में जीवन की संजीवनी | Patrika News
जैसलमेर

पालीवाल समाज की जल धरोहर: मरुभूमि में जीवन की संजीवनी

रेगिस्तान में जल संकट कोई नई समस्या नहीं, लेकिन पालीवाल ब्राह्मण समाज ने सदियों पहले इसका जो समाधान निकाला, वह आज भी प्रासंगिक है।

जैसलमेरMar 21, 2025 / 08:49 pm

Deepak Vyas

jsm
रेगिस्तान में जल संकट कोई नई समस्या नहीं, लेकिन पालीवाल ब्राह्मण समाज ने सदियों पहले इसका जो समाधान निकाला, वह आज भी प्रासंगिक है। 14वीं सदी में पालीवाल समाज की ओर से निर्मित तालाब और नाडियां जल संरक्षण के अनूठे उदाहरण हैं। जैसलमेर और जोधपुर जिलों के सैकड़ों गांवों में मौजूद ये जलस्रोत न केवल प्यास बुझा रहे हैं, बल्कि पारंपरिक जल प्रबंधन की उत्कृष्ट विरासत भी सहेजे हुए हैं। पालीवाल समाज ने जल संरक्षण की जो व्यवस्था बनाई, वह रेगिस्तानी परिस्थितियों के अनुरूप थी। उन्होंने गांवों के किनारे बड़े तालाब और नाडियां बनाई, जिनमें बारिश का पानी संचित किया जाता था। इन तालाबों का निर्माण इस तरह किया जाता था कि वे अधिकतम जल धारण कर सकें और लंबे समय तक उपयोग में लाए जा सकें।
इतिहासवेत्ता व वर्षा जल शोधार्थी डॉ. ऋषि दत्त पालीवाल बताते हैं कि कुलधरा का उधनसर, खाभा, जाजीया की जसेरी, बगतावरी तलाई, काठोड़ी, धनवा, खींया का मोतासर, लवां की जानकी नाडी, भणियाणा का भीम तालाब जैसे जलस्रोत आज भी जल संरक्षण के आदर्श उदाहरण हैं।

तालाबों के किनारे बसे आस्था और संस्कृति के प्रतीक

-पालीवालों के तालाब केवल जल संरक्षण तक सीमित नहीं थे, बल्कि सामाजिक और धार्मिक जीवन का भी अभिन्न हिस्सा थे।

  • इन जलस्रोतों के किनारे हनुमान मंदिर या शिव-शक्ति मंदिर बनाए जाते थे, जहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते थे।
-इसके अलावा, तालाबों के पास यात्रियों के ठहरने के लिए पठियाल बनाए जाते थे, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलती थी।
-जलधारा की विपरीत दिशा में कुछ दूरी पर श्मशान घाट बनाए जाते थे, जिससे जल शुद्धता बनी रहती थी और लोग स्नान व तर्पण के लिए तालाब का उपयोग कर सकते थे।

…..ताकि बनी रहे यह धरोहर

विशेषज्ञों के अनुसार पालीवाल समाज के ये ऐतिहासिक जल स्रोत आज भी जल संकट के समाधान का महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं। उनका मानना है कि इन प्राचीन तालाबों का संरक्षण और पुनर्निर्माण आवश्यक है।

Hindi News / Jaisalmer / पालीवाल समाज की जल धरोहर: मरुभूमि में जीवन की संजीवनी

ट्रेंडिंग वीडियो