scriptकेन्द्रीय बस स्टैंड से होगा रोडवेज बसोंं का संचालन | Patrika News
जैसलमेर

केन्द्रीय बस स्टैंड से होगा रोडवेज बसोंं का संचालन

पोकरण कस्बे में मुख्य मार्गों से हटाए गए अस्थायी बस स्टैंड के बाद अब रोडवेज बसों का संचालन केन्द्रीय बस स्टैंड से शुरू किया गया है।

जैसलमेरApr 09, 2025 / 08:18 pm

Deepak Vyas

jsm
पोकरण कस्बे में मुख्य मार्गों से हटाए गए अस्थायी बस स्टैंड के बाद अब रोडवेज बसों का संचालन केन्द्रीय बस स्टैंड से शुरू किया गया है। जबकि निजी बसें रावणा राजपूत समाज की भूमि से हो रहा है। गौरतलब है कि कस्बे में जैसलमेर रोड पर स्थित तीन अस्थायी बस स्टैंडों से बसों का संचालन होता था। ऐसे में मुख्य सडक़ों पर बसों के खड़ा होने के साथ हाथ ठेलों व टैक्सी चालकों की भीड़ से यातायात व्यवस्था आए दिन बिगड़ जाती थी। इसके अलावा बस संचालक स्टैंड से रवाना होने के बाद भी सवारियां लेने के लिए मुख्य मार्गों पर बसों को रोक देते थे। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी और आमजन, राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से यह मुद्दा उठाया था। गत माह पुलिस वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ ने बस संचालकों की बैठक लेकर मुख्य मार्गों से अस्थायी बस स्टैंड हटाने और सवारियां लेने के लिए सडक़ों पर बसों को खड़ा नहीं करने के लिए पाबंद किया था।

तीन दिनों से पुलिसकर्मी तैनात

गत 7 अप्रेल को मुख्य मार्गों पर यातायात पुलिस प्रभारी सवाईसिंह तंवर के नेतृत्व में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए और अस्थायी बस स्टैंडों को हटा दिया गया। साथ ही सभी बस संचालकों को पाबंद किया गया कि निर्धारित जगह से रवाना होने के बाद सवारियों को लेने के लिए सडक़ पर बसों को नहीं रोकेंगे। ऐसे में गत तीन दिनों से लगातार यातायात प्रभारी तंवर के नेतृत्व में पुलिसकर्मी मुख्य मार्गों पर तैनात है। पुलिस की ओर से हटाए गए अस्थायी बस स्टैंडों से अब यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ है और जाम के हालातों से मुक्ति मिल गई है।

केन्द्रीय बस स्टैंड से संचालित होगी रोडवेज बसें

अस्थायी बस स्टैंडों को हटाने के बाद निजी बसों की ओर से रावणा राजपूत समाज की भूमि से बसों का संचालन शुरू कर दिया गया। जबकि रोडवेज की कुछ बसें समाज की भूमि तो कुछ बसें केन्द्रीय बस स्टैंड से संचालित हो रही थी। बुधवार को सभी रोडवेज बसों का केन्द्रीय बस स्टैंड से संचालन किया गया। रोडवेज जैसलमेर डिपो के पोकरण बीट प्रभारी रईसदीन ने बताया कि जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर सहित पोकरण से सभी रूटों पर संचालित होने वाली रोडवेज बसें केन्द्रीय बस स्टैंड से ही संचालित होगी।

Hindi News / Jaisalmer / केन्द्रीय बस स्टैंड से होगा रोडवेज बसोंं का संचालन

ट्रेंडिंग वीडियो