रामदेवरा: रेलवे स्टेशन पर युवक का शव मिलने से सनसनी
रामदेवरा रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
रामदेवरा रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। जानकारी के अनुसार स्टेशन के टीन शेड के नीचे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला। जीआरपी प्रभारी दुर्गसिंह के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। 108 एम्बुलेंस की मदद से युवक को रामदेवरा हॉस्पिटल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र लगभग 34 वर्ष है। बताया जा रहा है कि वह कुछ समय से रामदेवरा में भीख मांगकर अपना जीवन यापन कर रहा था। मृतकके शव को रामदेवरा अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। जीआरपी मृतक की पहचान करने में जुटी है। इसके साथ ही उसके परिजनों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
Hindi News / Jaisalmer / रामदेवरा: रेलवे स्टेशन पर युवक का शव मिलने से सनसनी