यहां फिर लीकेज हुई पाइपलाइन
कस्बे में राजकीय अस्पताल से एको की प्रोल जाने वाले मार्ग पर मेडिकल मार्केट के पास अस्पताल की धर्मशाला के आगे भूमिगत पाइपलाइन लीकेज हो गई है। बुधवार को जलापूर्ति के दौरान यहां शुद्ध पानी व्यर्थ बहने लगा। तेज बहाव के कारण कुछ ही देर में यहां पूरी सडक़ पानी से भर गई और कीचड़ फैल गया। जिससे आमजन को परेशानी हो रही है।
मरीजों के साथ राहगीरों का बेहाल
राजकीय अस्पताल, मेडिकल व प्रयोगशाला जाने वाले मरीज इसी मार्ग से गुजरते है। यहां बड़ी संख्या में मेडिकल दुकानें स्थित है। साथ ही चिकित्सकों के आवास भी यहीं आसपास है। यहां कुछ निजी अस्पताल भी स्थित है। इसके अलावा जोधपुर रोड, बस स्टैंड, जोधनगर जाने वाले लोग भी इसी मार्ग से गुजरते है। ऐसे में यहां दिन-रात मरीजों, परिजनों एवं आमजन का आवागमन लगा रहता है। यहां क्षतिग्रस्त सडक़ और उसमें हुए गहरों गड्ढ़ों के कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदारों की ओर से लीकेज पाइपलाइनों को ठीक करवाने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है।