scriptपाइपलाइन फिर लीकेज, व्यर्थ बहकर जमा हो रहा पानी | Patrika News
जैसलमेर

पाइपलाइन फिर लीकेज, व्यर्थ बहकर जमा हो रहा पानी

पोकरण कस्बे में पाइपलाइनों के लीकज होने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है।

जैसलमेरMar 19, 2025 / 08:13 pm

Deepak Vyas

jsm
पोकरण कस्बे में पाइपलाइनों के लीकज होने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। आए दिन लीकेज होने के कारण पानी व्यर्थ बह रहा है, साथ ही सडक़ भी क्षतिग्रस्त हो रही है। ऐसे में आमजन को परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार कस्बे में गत कुछ महिनों से लगातार पाइपलाइनें लीकेज हो रही है, जिसके कारण शुद्ध पानी सडक़ों पर व्यर्थ बह रहा है। यही नहीं कई दिनों तक पानी सडक़ पर जमा रहने से डामर भी उखड़ रहा है और गहरे गड्ढ़े हो रहे है। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यहां फिर लीकेज हुई पाइपलाइन

कस्बे में राजकीय अस्पताल से एको की प्रोल जाने वाले मार्ग पर मेडिकल मार्केट के पास अस्पताल की धर्मशाला के आगे भूमिगत पाइपलाइन लीकेज हो गई है। बुधवार को जलापूर्ति के दौरान यहां शुद्ध पानी व्यर्थ बहने लगा। तेज बहाव के कारण कुछ ही देर में यहां पूरी सडक़ पानी से भर गई और कीचड़ फैल गया। जिससे आमजन को परेशानी हो रही है।

मरीजों के साथ राहगीरों का बेहाल

राजकीय अस्पताल, मेडिकल व प्रयोगशाला जाने वाले मरीज इसी मार्ग से गुजरते है। यहां बड़ी संख्या में मेडिकल दुकानें स्थित है। साथ ही चिकित्सकों के आवास भी यहीं आसपास है। यहां कुछ निजी अस्पताल भी स्थित है। इसके अलावा जोधपुर रोड, बस स्टैंड, जोधनगर जाने वाले लोग भी इसी मार्ग से गुजरते है। ऐसे में यहां दिन-रात मरीजों, परिजनों एवं आमजन का आवागमन लगा रहता है। यहां क्षतिग्रस्त सडक़ और उसमें हुए गहरों गड्ढ़ों के कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदारों की ओर से लीकेज पाइपलाइनों को ठीक करवाने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है।

Hindi News / Jaisalmer / पाइपलाइन फिर लीकेज, व्यर्थ बहकर जमा हो रहा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो