तेज बारिश व नदियों के ओवरफ्लो होने से उधड़ गया पुलिया
तोलाबेरा नदी के पास ही डिस्कॉम कार्यालय भी स्थित है। जब तोलाबेरा नदी अपने पूरे वेग के साथ चलती है, तब पानी पुलिए के ऊपर से निकलने लगता है और तेज गति के साथ चलने के कारण सडक़ के ऊपर से पानी डिस्कॉम कार्यालय में भी घुस जाता था। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के आसपास निवास कर रहे लोगों का कस्बे से संपर्क कट जाता है, जिससे आमजन को परेशानी से रुबरू होना पड़ रहा है। यहां पुलिए का जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया था। गत वर्ष तेज बारिश हुई और कस्बे के कुछ तालाब ओवरफ्लो हो जाने से यहां पानी पुलिए के ऊपर से होकर डिस्कॉम कार्यालय में घुस गया था। यही नहीं पुलिए को भी जर्जर कर दिया।
हादसे की आशंका
हालात यह है कि यहां गहरे गड्ढ़े हो गए है। साथ ही कीचड़ भी जमा रहता है। जिसके कारण रात के समय पर्याप्त रोशनी के अभाव में गड्ढ़े नजर नहीं आते है। ऐसे में यहां किसी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। इसी प्रकार गत वर्ष बारिश के दौरान पुलिए की दीवार भी ढह जाने के कारण किसी वाहन के पलट जाने अथवा व्यक्ति या पशु के गिर जाने का खतरा बना हुआ है। रेलवे स्टेशन, गुरुद्वारा, आबकारी विभाग, डेयरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, डाक बंगला, डिस्कॉम कार्यालय, पशु चिकित्सालय भी इसी मार्ग पर स्थित है। रामदेव कॉलोनी व रेलवे कॉलोनी के वाशिंदे भी इसी मार्ग से आवागमन करते है। जिसके कारण दिन-रात यहां राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन लगा रहता है, जिन्हें परेशानी हो रही है। फैक्ट फाइल:-
- 7 सरकारी कार्यालय स्थित है इस मार्ग पर
- 2 कॉलोनियों के वाशिंदे व यात्री करते है आवागमन
- 2 वर्ष पूर्व शुरू किया गया था निर्माण कार्य
राहगीर व बाइक सवार गिरकर हो रहे चोटिल
रेलवे स्टेशन रोड पर निर्मित पुलिए के साथ सडक़ भी पूरी तरह से टूटी पड़ी है। जिससे हर समय हादसे का भय बना रहता है। ग्रेवल से फिसलन अधिक बढ़ जाती है और राहगीर व बाइक चालक रपटकर गिरने से चोटिल हो रहे है। - मंजीतकुमार सैनी, निवासी रेलवे स्टेशन रोड, पोकरण
हो रही परेशानी
पुलिए का निर्माण कर सडक़ का निर्माण नहीं करवाया गया। जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। पुलिया भी गत वर्ष बारिश में ज्यादा टूट गया है। जिससे गिरने या हादसा हो जाने का खतरा बना हुआ है। जबकि जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है।
- विरमसिंह, निवासी रामदेव कॉलोनी, पोकरण