scriptबजट घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने पर जोर | Emphasis on implementing budget announcements | Patrika News
जैसलमेर

बजट घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने पर जोर

जैसलमेर जिला प्रभारी एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में विभागीय योजनाओं और मुख्यमंत्री फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की।

जैसलमेरMar 28, 2025 / 08:07 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर जिला प्रभारी एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में विभागीय योजनाओं और मुख्यमंत्री फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। बजट घोषणाओं को मात्र कागजी कार्यवाही तक सीमित न रखते हुए धरातल पर लागू करने की आवश्यकता बताई गई। बैठक में मंत्री ने विभिन्न विभागों के बीच समन्वय की अनिवार्यता पर बल दिया, जिससे योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाए और यह सुनिश्चित करे कि योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे।

गर्मी के मद्देनजर पेयजल, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

आगामी गर्मी को देखते हुए मंत्री ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत और चिकित्सा विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि गर्मी के दौरान लोगों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े और बिजली कटौती की समस्या से राहत मिले।

जल आपूर्ति और विद्युत व्यवस्था पर विशेष जोर

बैठक में पेयजल आपूर्ति की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा गया कि हर क्षेत्र में स्वच्छ और पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हो। अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे जल वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाए रखें। वहीं, विद्युत विभाग को भी गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए ठोस प्रयास करने की जरूरत बताई गई।

स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने पर बल

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हुई चर्चा में मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पतालों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं और हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए ठोस पहल की जाए।

समयबद्ध कार्ययोजना के तहत हो अमल

बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि बजट घोषणाओं को वास्तविकता में परिवर्तित करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। संबंधित अधिकारियों को इस बात पर जोर देने को कहा गया कि हर योजना तय समयसीमा में पूरी हो और यदि किसी स्तर पर अड़चन आए तो शीर्ष प्रशासन से समन्वय स्थापित कर समाधान निकाला जाए।

इनकी रही उपस्थिति

इस दौरान जिला कलक्टर प्रताप सिंह, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, पूर्व विधायक डॉ. जितेन्द्रसिंह, जिलापरिषद सीईओ रश्मि रानी, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल सहित कई जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में शामिल रहे।

Hindi News / Jaisalmer / बजट घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने पर जोर

ट्रेंडिंग वीडियो