Crime News Jaisalmer: भादरियाराय मंदिर में कंठी चोरी का मामला, आरोपी महिला गिरफ्तार
दर्शन के दौरान भीड़भाड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने देवी बाई के गले से करीब 18 ग्राम वजनी सोने की कंठी काटकर चोरी कर ली।


जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन खुलासा के तहत लाठी पुलिस ने भादरियाराय मंदिर में दर्शन के दौरान हुई कंठी चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए एक शातिर महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। घटना 4 अप्रेल को उस समय घटी, जब पोकरण निवासी मनोहरलाल उर्फ मनीष प्रजापत अपनी माता देवी बाई के साथ भादरिया माताजी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचा। दर्शन के दौरान भीड़भाड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने देवी बाई के गले से करीब 18 ग्राम वजनी सोने की कंठी काटकर चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने लाठी थाने में रिपोर्ट दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आदेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार व वृताधिकारी पोकरण भवानीसिंह के निर्देशन में थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम में सहायक उप निरीक्षक किशनसिंह, कांस्टेबल गेनाराम, धीरेन्द्रसिंह, महिला कांस्टेबल बिन्दु, सुरजपालसिंह तथा डीसीआरबी से कांस्टेबल हजारसिंह को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने आसूचना संकलन और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपी की पहचान करते हुए महिला शकुंतला उर्फ लालीदेवी पत्नी समुंद्रसिंह बंटी बावरी, निवासी धोरावास गंगाशहर, जिला बीकानेर को प्रोडक्शन वॉरंट पर गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
Hindi News / Jaisalmer / Crime News Jaisalmer: भादरियाराय मंदिर में कंठी चोरी का मामला, आरोपी महिला गिरफ्तार