scriptईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | Patrika News
जैसलमेर

ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करने और कांग्रेस नेतृत्व पर ईडी की ओर से चार्जशीट पेश करने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर ने बुधवार को प्रदर्शन किया।

जैसलमेरApr 17, 2025 / 08:52 pm

Deepak Vyas

jsm
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करने और कांग्रेस नेतृत्व पर ईडी की ओर से चार्जशीट पेश करने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर ने बुधवार को प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया।जिला अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के नेतृत्व में गांधी दर्शन के आगे एकत्रित कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च कर नारेबाजी की और विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए ‘ईडी की तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगाते रहे। तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार राहुल गांधी से डर चुकी है। गुजरात में कांग्रेस को मजबूत होते देख केंद्र सरकार बौखला गई है और एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस नेता न दबेंगे, न डरेंगे। हम जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने की इस साजिश का विरोध करते रहेंगे।प्रदेश कांग्रेस महासचिव अंजना मेघवाल ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी मजबूती से मैदान में डटे रहेंगे। ईडी जैसी संस्थाएं अब राजनीतिक हथियार बन चुकी हैं, जिनके खिलाफ सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी।
इस मौके पर सम मुराद फकीर, कुंदन कुमावत, मीठालाल मोहता, धर्मेन्द्र आचार्य, नारायण रंगा, सुमार खान, अमर सिंह सोढ़ा, जसवंत सिंह भाटी, प्रेम भार्गव, बालाराम धनदेव, चंद्र प्रकाश पुरोहित, रेशमाराम भील, रमेंश खत्री, उपेन्द्र आचार्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Hindi News / Jaisalmer / ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो