जैसलमेर जिले के खेतोलाई गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े क्लेम कार्य की प्रोत्साहन राशि के बिल वेरीफाई करने और भुगतान कराने के बदले रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। एंटी करप्शन ब्यूरो जैसलमेर इकाई ने कार्रवाई करते हुए कपिल विश्नोई (27) को 1700 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी कपिल, पीएचसी खेतोलाई में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर शारदा विश्नोई का पति है, जिसकी भूमिका भी संदेह के घेरे में है।
एसीबी महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि जैसलमेर इकाई को परिवादी से शिकायत मिली थी कि क्लेम कार्य की प्रोत्साहन राशि के बिलों की वेरीफिकेशन और भुगतान के लिए शारदा विश्नोई की ओर से 1700 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद उप महानिरीक्षक हरेंद्र महावर के सुपरविजन में एएसपी नरपत के नेतृत्व में टीम गठित की गई और ट्रैप कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
रंगे हाथ पकड़ा, मुख्य आरोपी की तलाश जारी
जांच टीम ने खेतोलाई के निकटवर्ती चाचा गांव में कपिल विश्नोई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मुख्य आरोपी शारदा विश्नोई की तलाश जारी है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ और कानूनी कार्रवाई जारी है।