एक दशक से क्षतिग्रस्त भवन
रामदेवरा आरसीपी कॉलोनी रामदेवरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन पिछले एक दशक से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में है। वह कभी भी धराशाही होकर गिर सकता है। जर्जर विद्यालय के विद्यार्थियों को अन्य विद्यालय में स्थानांतरित करने के बाद से यह विद्यालय भवन और उसकी चारदीवारी लावारिस हालत में है। इस जर्जर भवन के पास ही एक अन्य विद्यालय है। पास के विद्यालय के विद्यार्थी कई बार इस जर्जर विद्यालय के पास खड़े रहते हैं। कई जने जर्जर भवन के पास से आवागमन करते हैं। ऐसे में जर्जर भवन से कभी भी हादसा हो सकता हैं। जिम्मेदार कई सालों से इस भवन की सुध लेने की फुर्सत नहीं निकाल पाए हैं।
50 साल पुराना स्कूल भवन जर्जर
नाचना. प्रदेश सरकार भले ही नए स्कूल खोल रही हो और नए भवन भी बनाए जा रहे हो, लेकिन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाचना के भवन की हालत दयनीय है। करीब 50 वर्ष पुराने स्कूल भवन की छत जर्जर हालत में है। करीब 4 वर्ष पहले विद्यालय परिसर में विवेकानंद हॉल के आगे बरामदे की छत गिरी थी, लेकिन उस दिन रविवार होने के कारण विद्यालय की छुट्टी थी, इसलिए संभावित हादसा टल गया। विद्यालय में वर्तमान में 274 विद्यार्थी अध्यनरत हैं। बारिश के दौरान विद्यालय भवन की छत से पानी टपकता है। जिसके कारण कक्षा कक्ष में बैठे विद्यार्थियों को अध्ययन करने में परेशानी होती है।