हादसे की जानकारी कॉलेज प्रबंधन मिली तो हड़कंप मच गया। इधर, कॉलेज से बिना बताए मनाली पहुंचे स्टूडेंट्स अपने-अपने परिजनों के पास पहुंच गए। इस हादसे को लेकर कॉलेज प्रशासन ने बिना सूचना दिए गायब हुए आठ स्टूडेंट्स को गैर हाजिरी लगाई है।
स्टूडेंट्स में मनाली का ज्यादा क्रेज
इलाके के कई युवाओं में मनाली में घूमने का ज्यादा क्रेज है। ऐसे में युवा ग्रुप के साथ बस या ट्रेन या कार के माध्यम से वहां पहुंचते हैं। बाइक पर घूमने के लिए दो-दो स्टूडेंट्स का जोडा बनाकर मनाली के आसपास करीब साठ किमी एरिया का सफर करते हैं। इस दौरान कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है।
हमारे पास एक्शन लेने का अधिकार नहीं
कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. बृजेश महावर ने बताया कि 20 मार्च को सुबह कक्षा अटैंड करने के बाद आठ स्टूडेंट्स बिना बताए अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में मनाली घूमने चले गए। वहां किराए की बाइक लेकर घूमने के दौरान हादसा होने की जानकारी सामने आई है। बिना बताए कॉलेज कैंपस से बाहर जाने वाले स्टूडेंट्स की गैर हाजिरी लगाई गई है। इससे ज्यादा कार्रवाई का उनके पास अधिकार नहीं है। घटनाक्रम के संबंध में कॉलेज निदेशालय को अवगत कराया गया है। निदेशालय स्तर से ही दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई होगी।