मुख्यमंत्री का मुख्य फोकस यमुना जल समझौते के तहत प्रवाह प्रणाली की योजनाओं और डेम के निरीक्षण पर रहेगा। 20 अप्रैल को पिलानी में आयोजित यमुना जल समझौते के लिए संयुक्त टास्क फोर्स की बैठक में वे इस समझौते के डीपीआर (Detailed Project Report) पर विस्तृत विचार करेंगे, जिसमें प्रदेश में जल लाने के लिए ताजेवाला हैड से जल प्रवाह प्रणाली की रूपरेखा तय की जाएगी।
मुख्यमंत्री शर्मा के दौरे के दौरान शेखावाटी क्षेत्र में खुशी की लहर है, क्योंकि यमुना जल समझौते के बाद यहां पानी की समस्या के समाधान की संभावना जताई जा रही है। इस तीन दिवसीय दौरे में शर्मा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिनमें शेखावाटी क्षेत्र में अधिकारियों के साथ बैठकें, जनसुनवाई, और क्षेत्रीय विकास के कार्यों की समीक्षा शामिल हैं।
मुख्यमंत्री के इस दौरे से राजस्थान में प्रशासनिक सुधार और जल संकट समाधान के प्रयासों को नई दिशा मिल सकती है, जो शेखावाटी और अन्य क्षेत्रों में विकास की गति को तेज कर सकता है।