scriptYamuna Water Agreement: मुख्यमंत्री का जयपुर, सीकर, झुंझुनूं और चूरू का दौरा, अधिकारियों से करेंगे महत्वपूर्ण चर्चा | Yamuna Water Agreement: Chief Minister Bhajanlal Sharma will visit Jaipur, Sikar, Jhunjhunu and Churu, will have important discussions with officials | Patrika News
जयपुर

Yamuna Water Agreement: मुख्यमंत्री का जयपुर, सीकर, झुंझुनूं और चूरू का दौरा, अधिकारियों से करेंगे महत्वपूर्ण चर्चा

water crisis: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का तीन दिवसीय दौरा: शेखावाटी में जल संकट के समाधान की ओर बढ़ते कदम, यमुना जल समझौते पर मुख्यमंत्री शर्मा की बैठक, शेखावाटी में खुशहाली की उम्मीद।

जयपुरApr 18, 2025 / 08:56 pm

rajesh dixit

CM-Bhajanlal-Sharma-1
Chief Minister Bhajanlal Sharma’s 3-day tour: जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक राजस्थान के चार जिलों—जयपुर, सीकर, झुंझुनूं और चूरू का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान, वे अधिकारियों की बैठकों के साथ-साथ आमजन से सीधे संवाद करेंगे, जिसमें प्रशासनिक और विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
मुख्यमंत्री का मुख्य फोकस यमुना जल समझौते के तहत प्रवाह प्रणाली की योजनाओं और डेम के निरीक्षण पर रहेगा। 20 अप्रैल को पिलानी में आयोजित यमुना जल समझौते के लिए संयुक्त टास्क फोर्स की बैठक में वे इस समझौते के डीपीआर (Detailed Project Report) पर विस्तृत विचार करेंगे, जिसमें प्रदेश में जल लाने के लिए ताजेवाला हैड से जल प्रवाह प्रणाली की रूपरेखा तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें

RGHS scam: बड़ा खुलासा, आरजीएचएस में फर्जी क्लेम और धोखाधड़ी के मामलों से मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री शर्मा के दौरे के दौरान शेखावाटी क्षेत्र में खुशी की लहर है, क्योंकि यमुना जल समझौते के बाद यहां पानी की समस्या के समाधान की संभावना जताई जा रही है।

इस तीन दिवसीय दौरे में शर्मा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिनमें शेखावाटी क्षेत्र में अधिकारियों के साथ बैठकें, जनसुनवाई, और क्षेत्रीय विकास के कार्यों की समीक्षा शामिल हैं।
मुख्यमंत्री के इस दौरे से राजस्थान में प्रशासनिक सुधार और जल संकट समाधान के प्रयासों को नई दिशा मिल सकती है, जो शेखावाटी और अन्य क्षेत्रों में विकास की गति को तेज कर सकता है।

Hindi News / Jaipur / Yamuna Water Agreement: मुख्यमंत्री का जयपुर, सीकर, झुंझुनूं और चूरू का दौरा, अधिकारियों से करेंगे महत्वपूर्ण चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो