Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान में 11-12 अप्रेल को होगी बारिश, 40-50 KMPH की रफ्तार से चलेगी आंधी
Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction है कि राजस्थान में 11-12 अप्रेल को तेज मेघगर्जना, तेज आंधी (40-50 KMPH) व बारिश की प्रबल संभावना है। जानें प्रदेश का कौन से इलाका इससे प्रभावित होगा।
Weather Update : मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कभी गरमी तो कभी मौसम राहत भरा रहता है। मौसम विभाग का नया Prediction है कि राजस्थान में 11-12 अप्रेल को तेज मेघगर्जना, तेज आंधी (40-50 KMPH) व बारिश की प्रबल संभावना है। इस नए मौसम परिवर्तन से प्रदेश के कई इलाके प्रभावित होंगे।
10 अप्रेल को 3 संभाग में आंधी व हल्की बारिश का Prediction
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जना और आंधी-बारिश की संभावना है। इस वजह से प्रदेश के तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। आज यानि 10 अप्रेल एक बार फिर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में दोपहर के बाद आंधी व हल्की बारिश की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर 11-12 अप्रेल को रहने की संभावना
मौसम विभाग का नया Prediction है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर 11-12 अप्रेल को भी होने की संभावना है। 11 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग व शेखावटी क्षेत्र में तेज आंधी (40-50 KMPH) व बारिश की प्रबल संभावना है।
12 अप्रेल को 5 संभाग में तेज अंधड़ व हल्की मध्यम बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का नया Prediction है कि 12 अप्रेल को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्से में तेज अंधड़ (40-50 KMPH) व हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार 13 अप्रैल से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने तथा तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। 14-15 अप्रेल से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में पुन: अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज होने तथा हीट वेव का नया स्पेल शुरू होने की प्रबल संभावना है।