script‘सर पवनपुत्र मेरे सपने में आए’, RSSB अध्यक्ष ने अभ्यर्थी को दिया रोचक जवाब, कहा- ‘मेरे भी सपने में आए और बोला…’ | Unique question of the candidate… Same answer from RSSB President, Candidate tweeted- 'Sir Pawanputra came in my dream'; Alok Raj said- 'Yesterday Pawanputra came in my dream too' | Patrika News
जयपुर

‘सर पवनपुत्र मेरे सपने में आए’, RSSB अध्यक्ष ने अभ्यर्थी को दिया रोचक जवाब, कहा- ‘मेरे भी सपने में आए और बोला…’

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष और एक अभ्यर्थी के बीच सवाल-जवाब के अनोखे अंदाज की जमकर चर्चा हो रही है।

जयपुरMar 15, 2025 / 07:41 pm

Lokendra Sainger

alok raj

alok raj

Animal Attendant Recruitment Exam: राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष और एक अभ्यर्थी के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सवाल-जवाब के अनोखे अंदाज की जमकर चर्चा हो रही है। पशु परिचर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी ने आलोक राज को टैग करते हुए ट्टीट किया। जिसमें उस अभ्यर्थी ने अनोखे अंदाज में परिणाम जारी करने की अपील की। आलोक राज ने भी उसी तरह जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि रिजल्ट 3 अप्रैल से 3 मई के बीच जारी होगा।

पवनपुत्र मेरे सपने में आए- अभ्यर्थी

पशु परिचर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, पशु परिचर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी नंदकिशोर सामरिया ने एक्स पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज को टैग करते हुए ट्वीट किया। उसने लिखा कि ‘सर कल भगवान पवनपुत्र मेरे सपने में आए और बोले की फौजी साहब बहुत अच्छे हैं, उनको बोलो कि पशु परिचर का रिजल्ट 25 मार्च तक जारी कर दो। क्योंकि पटवारी भर्ती की तैयारी नहीं हो रही है। आपके अध्यक्ष साहब मान जाएंगे। तो सर इस पर आपका क्या कहना है?’

पवनपुत्र की आज्ञा को कौन टाले- आलोक राज

जिसके जवाब में कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने रिपोस्ट कर लिखा कि ‘संयोग से कल पवनपुत्र मेरे भी सपने में आए थे। उन्होंने बोला कि आजकल के युवा धैर्य रखना नहीं चाहते, वह सब कुछ 2 मिनट्स नूडल जैसे चाहते हैं। उनको थोड़ा धीरज करना सिखाओ और पशु परिचर का रिजल्ट 3 अप्रैल से पहले मत देना। हो सके तो 3 मई तक खींचना। अब पवनपुत्र की आज्ञा कौन टाले।’

लगभग 10 लाख अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

बता दें कि पशु परिचर भर्ती परीक्षा पिछले साल 1 दिसंबर से 3 दिसंबर के बीच आयोजित हुई थी। जो कि 6433 पदों के लिए हुई थी। प्रदेशभर में 17 लाख 63 हजार 897 अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करवाया था। हालांकि इनमें से 10 लाख 52 हजार 566 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे। 24 जनवरी को पशु परिचर भर्ती परीक्षा की प्रारंभिक आंसर-की जारी की जा चुकी है।

Hindi News / Jaipur / ‘सर पवनपुत्र मेरे सपने में आए’, RSSB अध्यक्ष ने अभ्यर्थी को दिया रोचक जवाब, कहा- ‘मेरे भी सपने में आए और बोला…’

ट्रेंडिंग वीडियो