scriptForest Guard Paper Leak: दो और महिला वन रक्षक अरेस्ट, परीक्षा से पहले 6-6 लाख रुपए में पढ़ा था पेपर | Two female forest guards arrested in forest guard exam paper leak case | Patrika News
जयपुर

Forest Guard Paper Leak: दो और महिला वन रक्षक अरेस्ट, परीक्षा से पहले 6-6 लाख रुपए में पढ़ा था पेपर

Forest Guard Paper Leak Case: एसओजी ने वन रक्षक पेपर लीक प्रकरण में दो महिला वन रक्षक को गिरफ्तार किया है। वहीं, कोर्ट ने नरेश देव को 9 दिन की एसओजी रिमांड पर सौंपा दिया है।

जयपुरMar 24, 2025 / 06:46 am

Anil Prajapat

forest-guard-exam-paper-leak-case

आरोपी टिमो और सीमा

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने वन रक्षक पेपर लीक प्रकरण में दो महिला वन रक्षक को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला वन रक्षक ने परीक्षा से पहले 6-6 लाख रुपए देकर पेपर पढ़ा था। पेपर लीक मामले में पकड़ी गई दोनों महिलाओं से एसओजी की टीम पूछताछ में जुटी हुई है।

संबंधित खबरें

एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि बालोतरा के सिवाना स्थित चौधरियों का बास रमनिया निवासी सीमा कुमारी चौधरी (22) व बाड़मेर के बीजड़ा स्थित जादुओ का तला निवासी टिमो जाट (24) को गिरफ्तार किया। आरोपी सीमा कुमारी बालोतरा रेंज में और टिमो चौहटन रेंज में वन रक्षक है।

नरेश देव से लिया था पेपर

दोनों महिला आरोपियों ने राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेसी पार्षद नरेश देव उर्फ एनडी सारण से परीक्षा से पहले 6-6 लाख रुपए में पेपर पढ़ाने का सौदा तय किया था। परीक्षा से पहले आरोपी नरेश देव के दलाल ने दोनों महिला आरोपियों को पेपर पढ़ाया था।
SOG ने पेपर लीक मामले में कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार, राजनीतिक रसूख के चलते 4 साल तक बचता रहा आरोपी; अब होंगे बड़े खुलासे

अब तक 29 गिरफ्तार

एसओजी ने गिरतार किए गए राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेसी पार्षद नरेश देव उर्फ एनडी सारण को रविवार को विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से उसे 9 दिन की एसओजी रिमांड पर सौंपा गया। वन रक्षक पेपर लीक प्रकरण में अब तक 29 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Hindi News / Jaipur / Forest Guard Paper Leak: दो और महिला वन रक्षक अरेस्ट, परीक्षा से पहले 6-6 लाख रुपए में पढ़ा था पेपर

ट्रेंडिंग वीडियो