एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि बालोतरा के सिवाना स्थित चौधरियों का बास रमनिया निवासी सीमा कुमारी चौधरी (22) व बाड़मेर के बीजड़ा स्थित जादुओ का तला निवासी टिमो जाट (24) को गिरफ्तार किया। आरोपी सीमा कुमारी बालोतरा रेंज में और टिमो चौहटन रेंज में वन रक्षक है।
नरेश देव से लिया था पेपर
दोनों महिला आरोपियों ने राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेसी पार्षद नरेश देव उर्फ एनडी सारण से परीक्षा से पहले 6-6 लाख रुपए में पेपर पढ़ाने का सौदा तय किया था। परीक्षा से पहले आरोपी नरेश देव के दलाल ने दोनों महिला आरोपियों को पेपर पढ़ाया था। SOG ने पेपर लीक मामले में कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार, राजनीतिक रसूख के चलते 4 साल तक बचता रहा आरोपी; अब होंगे बड़े खुलासे अब तक 29 गिरफ्तार
एसओजी ने गिरतार किए गए राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेसी पार्षद नरेश देव उर्फ एनडी सारण को रविवार को विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से उसे 9 दिन की एसओजी रिमांड पर सौंपा गया। वन रक्षक पेपर लीक प्रकरण में अब तक 29 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।