scriptराजस्थान में दर्दनाक हादसा : गहरी नींद में सो रहा था परिवार, सुबह चार बजे ढह गया मकान, दबने से मां-बेटे की मौत | Tragic accident in Rajasthan: House collapsed early in the morning, mother and son died tragically due to being buried, treatment of the second son continues | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में दर्दनाक हादसा : गहरी नींद में सो रहा था परिवार, सुबह चार बजे ढह गया मकान, दबने से मां-बेटे की मौत

आज अल सुबह करीब 4 बजे एक मकान ढह जाने से चार लोग मलबे में दब गए।

जयपुरFeb 28, 2025 / 10:45 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। जर्जर मकान ढहने से मां-बेटे की दबने से मौत हुई है। मामला सांभर के रिनगी गांव का है। जहां आज सुबह यह दर्दनाक हादसा हुआ है। आज अल सुबह करीब 4 बजे एक मकान ढह जाने से चार लोग मलबे में दब गए। जिसमे मां और उसके 12 साल के बेटे की मौत हो गई। जबकि दो बेटे घायल हो गए। इस समय परिवार गहरी नींद में सो रहा था। जो हादसे का शिकार हो गया। हादसे के दौरान जोरदार धमाका सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मलबे में दबे लोगों को बचाने की कोशिश की। लेकिन मलबे का ढेर इतना भारी था कि उन्हें निकालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे शवों को बाहर निकाला गया। हादसे में 12 वर्षीय लोकेश और उसकी मां हंसा देवी गुर्जर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दो बेटे घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद रिनगी गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह परिवार साधारण जीवन जी रहा था और इस तरह की दुर्घटना किसी ने भी नहीं सोची थी। हादसे के बाद से गांव में शोक का माहौल है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस की ओर से शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस की ओर से शवों का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मकान जर्जर अवस्था में था, जो कमजोर हो चुका था। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से कोई कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए । वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मकान ढहने का असली कारण क्या था।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में दर्दनाक हादसा : गहरी नींद में सो रहा था परिवार, सुबह चार बजे ढह गया मकान, दबने से मां-बेटे की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो