राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस में चोरों का ‘कॉपर प्रेम’, वारदातों ने छुड़ाए पसीने
राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस में इन दिनों अजब चोर गिरोह सक्रिय है, चोरों के निशाने पर अभी एयर कंडीशनर हैं,घटनाओं की रोकथाम को लेकर प्रशासन महज खानापूर्ति कर रहा है।
Rajasthan university: राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में सक्रिय चोर गिरोह की धमाचौकड़ी ने प्रशासन के पसीने छुड़ा दिए हैं। चोर कीमती सामान की बजाय महज सिर्फ एयरकंडीशनर्स को ही निशाना बना रहे हैं। परिसर में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बाद भी चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में खुद विश्वविद्यालय प्रशासन भी बेबस नजर आ रहा है।
मामला राजस्थान विश्वविद्यालय कैंपस से जुड़ा है जहां इन दिनों विभिन्न संकायों, बैंक और स्टाफ क्वार्टरों में लगे एयर कंडीशनर्स खास तौर पर चोरों के निशाने पर हैं। कैंपस में चोर कभी रात में तो कभी दिनदहाड़े एयर कंडीशनर के कॉपर रिले वायर चोरी कर मानों विश्वविद्यालय प्रशासन को ही चुनौती देते नजर आ रहे हैं।
सेंट्रल लाईब्रेरी को बनाया निशाना
बीते दो तीन दिन पहले चोर रात में सेंट्रल लाईब्रेरी के तीन चार एयर कंडीशनरों के कॉपर वायर काट ले गए। रोजाना सेंट्रल लाईब्रेरी में आकर अध्ययन करने वाले छ़ात्रों ने दिन में जब एयर कंडीशनर चलाने के लिए स्टाफ को कहा तो उन्हे एयर कंडीशनर के कॉपर वायर काटे जाने का हवाला दिया गया। हालांकि सेंट्रल लाईब्रेरी में पंखे भी लगे हैं लेकिन जिस रफ्तार से पिछले दो तीन दिनों में गर्मी की रफ्तार बढ़ रही है उसे देखते हुए अब लाईब्रेरी में बैठकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी पसीने छूट रहे हैं। ऐसे में अब लाईब्रेरी में नियमित अध्ययन करने आ रहे छात्रों की संख्या भी कम हो गई है।
स्टाफ क्वार्टर भी नहीं अछूते
विश्वविद्यालय परिसर स्थित बैंक और उसके आस पास बने स्टाफ क्वार्टर्स में लगे एयर कंडीशनर भी पिछले महीने चोरों के निशाने पर आ चुके हैं। बैंक समेत तीन स्टाफ क्वार्टर में लगे एयर कंडीशनर के कॉपर रिेले पाइप चोर काट कर ले गए। जिसकी शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखित रूप में दी गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। स्टाफ क्लब अध्यक्ष गोविंद सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद चोरी की बढ़ती घटनाओं से कर्मचारियों में भय व्याप्त है।