Sholay Special Screening At IIFA: जयपुर। 50 वर्ष के लंबे सफर में भले ही तीन पीढ़ियां बदल गईं हों, लेकिन नहीं बदला तो देश के आइकॉनिक सिनेमाघर राजमंदिर और मूवी ‘शोले’ का क्रेज। फिल्म के हर सीन और गानों पर हॉल में बजती तालियां और हूटिंग के दौरान सिनेप्रेमी फिल्म की रिलीज के दौर में चले गए।
सिने प्रेमियों की दीवानगी का आलम यह था कि बड़ी संख्या में लोगों ने हॉल में खड़े होकर ही फिल्म देखी। राजमंदिर सिनेमाघर और शोले फिल्म की गोल्डन जुबली के मौके पर रविवार को आईफा-25 के अंतर्गत राजमंदिर हॉल में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान ऐसा ही नजारा दिखा। उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, फिल्म निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी, सूरज बड़जात्या, अभिनेत्री किरण जुनेजा सहित फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे पहुंचे।
सिनेमा हॉल परिसर में लगाए गए पोस्टर
राजमंदिर की शुरुआत के साथ ही यहां रिलीज हुई चरस, अमर, अकबर, एंथोनी व मैंने प्यार किया सहित सभी प्रमुख फिल्मों के पोस्टर भी परिसर में लगाए गए। स्क्रीनिंग के दौरान इन फिल्मों की झलक भी दर्शकों को दिखाई गई। लैंम्ब्रेटा स्कूटर के साथ बग्घी को भी शोकेस किया। हॉल में सेल्फी बूथ के साथ ही ग्रामोफोन रिकॉर्ड तथा उस दौर की फिल्मों में इस्तेमाल किए गए सामान को भी शोकेस किया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।
टॉक शो में पंकज सुराणा ने रमेश सिप्पी और सूरज बड़जात्या से फिल्मों से जुड़े सवाल किए। सिप्पी ने फिल्म निर्माण और साउंड इफेक्ट से जुड़े अनुभव साझा करने के साथ ही फिल्म निर्माण में आए बदलावों के बारे में बताया। सूरज बड़जात्या ने ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म से जुड़ा अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि जयपुर से लौटकर उन्होंने सलमान खान को फिल्म को मिले रिव्यू के बारे में बताया और कहा कि आप हिट हैं।
वहीं, बतौर फिल्म मेकर आज चैलेंज अधिक है। ओटीटी के दौर में फिल्म निर्माण से जुड़े सवाल पर सिप्पी ने कहा कि ओटीटी टेलीविजन का नया वर्जन है। इन दिनों ज्यादातर युवा ओटीटी से जुड़े हुए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सिनेमा और टेलीविजन का दौर हमेशा रहेगा। आप घर पर अलग-अलग तरह की फिल्में देखते हैं और आजकल ओटीटी पर भी काफी अच्छा कंटेंट है… इन सभी का साथ होना जरूरी है।
हैंडमेड पोस्टर भेंट किया
सुराणा परिवार ने फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी को शोले फिल्म का हैंडमेड पोस्टर भेंट किया। विमलचंद सुराणा ने सिनेमा हॉल के आर्किटेक्ट सहित इसके निर्माण में जुटे लोगों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि भाई कुशल चंद सुराणा का इस सिनेमा हॉल को बनाने में बड़ा योगदान है। कार्यक्रम में फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या ने कहा कि ऐसे सेलिब्रेशन होते रहने चाहिए। इनसे फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलता है।