scriptसंस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल | Sanskrit University convocation tomorrow | Patrika News
जयपुर

संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल

14 छात्रों को मिलेंगे स्वर्ण पदक, 6458 को डिग्रियां

जयपुरApr 16, 2025 / 01:51 pm

MOHIT SHARMA

जयपुर. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह 17 अप्रेल को होगा। कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे ने बताया कि राजस्थान कंवेंशन सेंटर में होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हरिभाऊ किसनराव बागड़े 11 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे।
14 शोधार्थियों को विद्यावारिधि (पीएचडी) उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही 6458 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी, जिनमें शास्त्री, आचार्य, शिक्षा शास्त्री और शिक्षा आचार्य के साथ ही विभिन्न डिप्लोमा की उपाधियां शामिल हैं। कुलसचिव नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और दीक्षांत भाषण प्रदान करेंगे। वहीं संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय प्रवक्ता शास्त्री कोसलेंद्रदास ने बताया कि राज्यपाल और लोकसभा अध्यक्ष शंकराचार्य परपरा के आचार्य महामंडलेश्वर जूना अखाड़े के प्रमुख स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज को संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से विद्या वाचस्पति (डी. लिट.) की मानद उपाधि प्रदान करेंगे। समारोह में संस्कृत विद्वानों के साथ ही अनेक गणमान्य लोग और विद्यार्थी शामिल होंगे।

इधर, शिक्षकों को वेतन के लाले

जगद्गुुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय एक ओर अपना दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है वहीं, दूसरी ओर शिक्षकों के वेतन के लाले पड़ रहे हैं। विश्वविद्यालय शिक्षकों की ओर से विरोध किया जा रहा है। दरअसल, सरकार की ओर से विश्वविद्यालय की ग्रांट रोक दी गई है। विश्वविद्यालय को करीब आठ करोड़ रुपए ग्रांट सरकार की ओर से दी जाती है। इसमें से शिक्षकों को वेतन दिया जाता है। इस मामले में कुलपति का कहना है कि तकनीकी कारणों के कारण ग्रांट रोकी गई है। जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

Hindi News / Jaipur / संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल

ट्रेंडिंग वीडियो