scriptRajasthan Police Foundation Day: क्विज के विजेताओं को दिए पुरस्कार | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Police Foundation Day: क्विज के विजेताओं को दिए पुरस्कार

उप निरीक्षक आरती सिंह व विमलेश कुमार ने बताया कि नवीन आपराधिक कानून, भारतीय नागरिक संहिता, साइबर अपराध सुरक्षा जानकारी एवं महिला सुरक्षा से संबंधित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

जयपुरApr 16, 2025 / 03:32 pm

Akshita Deora

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल के नेतृत्व में जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कमला देवी बुधिया राजकीय माध्यमिक विद्यालय, हीरापुरा में हुई।

उप निरीक्षक आरती सिंह व विमलेश कुमार ने बताया कि नवीन आपराधिक कानून, भारतीय नागरिक संहिता, साइबर अपराध सुरक्षा जानकारी एवं महिला सुरक्षा से संबंधित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें कल्पना गुर्जर प्रथम, तनिशा लालावत द्वितीय व प्रिया कंवर तृतीय स्थान पर रही। ज्योतिपाल, अंजू यादव, चेष्टा, तनुप्रिया कंवर एवं रिशिता यादव को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
यह भी पढ़ें

पूर्व सभापति ने महिला की डिमांड नहीं की पूरी तो यौन शोषण मामले में फंसाया, कांग्रेस ने 6 साल के लिए कर दिया था निष्कासित

रिजर्व पुलिस लाइन में किया पौधरोपण

पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने मंगलवार को चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में पौधरोपण किया। पुलिसकर्मियों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जोसफ ने कहा कि हमारे जीवन में वृक्षों का महत्वपूर्ण स्थान है। वृक्ष हमें शुद्ध प्राण वायु उपलब्ध कराते है। प्रदूषण के साथ ही पानी के बहाव एवं कटाव को रोकते हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात एवं प्रशासन योगेश दाधीच सहित कई अधिकारियों ने भी पौधे लगाए।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Police Foundation Day: क्विज के विजेताओं को दिए पुरस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो