scriptRPSC: 78 अभ्यर्थियों को अंतिम मौका, 1 मई तक जमा करें विस्तृत आवेदन | RPSC: Last chance for 78 candidates, submit detailed application by May 1 | Patrika News
जयपुर

RPSC: 78 अभ्यर्थियों को अंतिम मौका, 1 मई तक जमा करें विस्तृत आवेदन

Agriculture Officer Vacancy: मई 2025 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित प्रारूप में विस्तृत आवेदन-पत्र डाउनलोड करें। इस आवेदन को दो प्रतियों में पूर्ण रूप से भरकर, साथ में सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित आयोग कार्यालय में समय पर जमा करवाना अनिवार्य है।

जयपुरApr 25, 2025 / 09:18 am

rajesh dixit

RPSC Recruitment 2025

RPSC Recruitment 2025

Assistant Agriculture Officer: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (कृषि विभाग) भर्ती-2018 के तहत विस्तृत आवेदन प्रस्तुत नहीं करने वाले 78 अभ्यर्थियों को एक और अवसर प्रदान किया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह अंतिम मौका होगा और इसके बाद कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा।आयोग सचिव के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 10 मार्च को कुल 151 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया था। हालांकि, इनमें से 78 अभ्यर्थियों ने अब तक आयोग को विस्तृत आवेदन-पत्र जमा नहीं कराए हैं।

यह भी पढ़ें

Sarkari Naukri : यदि आप इस परीक्षा के लिए अयोग्य हैं या परीक्षा नहीं देना चाहते तो 25 अप्रेल तक आवेदन ले वापस

इन अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे 1 मई 2025 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से निर्धारित प्रारूप में विस्तृत आवेदन-पत्र डाउनलोड करें। इस आवेदन को दो प्रतियों में पूर्ण रूप से भरकर, साथ में सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित आयोग कार्यालय में समय पर जमा करवाना अनिवार्य है।आवश्यक दस्तावेजों में शैक्षणिक प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं। आवेदन समय पर नहीं पहुंचने या अधूरे आवेदन की स्थिति में अभ्यर्थिता बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द कर दी जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अभ्यर्थी की होगी।

Hindi News / Jaipur / RPSC: 78 अभ्यर्थियों को अंतिम मौका, 1 मई तक जमा करें विस्तृत आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो