पुलिस ने बताया कि बजाज नगर इलाके में रहने वाली नाबालिग लड़की ने युवक पर ब्लैकमेल और बलात्कार करने की शिकायत दर्ज करवाई है। कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई थी। इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। आरोपी युवक ने एक दिन पीड़िता को मिलने के लिए कैफे में बुलाया। कैफे में बातचीत के दौरान पाड़िता के साथ आरोपी ने जबदस्ती की।
विरोध करने पर आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म किया। फिर इसके बाद आरोपी युवक मिलने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता के मना करने पर देहशोषण करने लगा। परेशान होकर नाबालिग पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई। इसको लेकर पीड़िता ने महेश नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।