scriptRajasthan Weather: मैदानों में उतरी पहाड़ों की सर्दी… फाल्गुन मास में छूटी कंपकंपी, 24 घंटे बाद फिर गर्मी पकड़ेगी रफ्तार | RajThe cold of the mountains descended into the plains… Shivering started in the month of Falgun, after 24 hours the heat will pick up again | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: मैदानों में उतरी पहाड़ों की सर्दी… फाल्गुन मास में छूटी कंपकंपी, 24 घंटे बाद फिर गर्मी पकड़ेगी रफ्तार

फाल्गुन मास में मौसम ने ली करवट से प्रदेशवासियों को ठिठुरन का अहसास हो रहा है,अगले 24 घंटे बाद फिर से गर्मी का असर बढ़ने की IMD ने जताई संभावना

जयपुरMar 05, 2025 / 09:51 am

anand yadav

Weather Update in rajasthan

Weather Update in rajasthan

जयपुर। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी के असर से मानों पहाड़ों की सर्दी प्रदेश के मैदानी इलाकों तक पहुंच गई है। फाल्गुन मास में उत्तर दिशा से आ रही सर्द हवा ने प्रदेशवासियों को शीतलहर का अहसास करा दिया है। हालांकि प्रदेश के अधिकांश शहरों में अब भी रात में पारा औसत से ज्यादा दर्ज हो रहा है लेकिन शीतलहर के कारण गर्म कपड़ों से दूरी बना चुके लोगों को फिर से गर्म कपड़ों का उपयोग करने पर सर्द मौसम ने विवश कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भी मौसम सर्द रहने और तेज गति से सर्द हवाएं चलने का अनुमान जताया है।
रात में औसत से ज्यादा, दिन में लुढ़का पारा
प्रदेश में जयपुर समेत अधिकांश शहरों में बीते 48 घंटे में दिन में पारा औसत से कम रहा। हालांकि रात में अब भी तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज हो रहा है लेकिन शीतलहर के कारण हवा में नमी बढ़ने पर सर्दी का अहसास लोगों को हो रहा है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 24 घंटे में भी सर्द हवाएं चलने पर प्रदेश में मौसम सर्द रहने की संभावना है। वहीं अगले 24 घंटे बाद फिर से मौसम शुष्क रहने और गर्मी के तेवर तीखे होने के आसार है।
गर्म कपड़ों में लिपटे आए नजर
बीते सप्ताह तक प्रदेश में मौसम में गर्माहट बढ़ने पर लोगों ने गर्म कपड़ों से दूरी बना ली लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता रहने पर मौसम ने भी रंग बदला। बीते तीन दिन पहले जयपुर और दौसा जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और घने कोहरे का असर फाल्गुन मास में दिखाई दिया। वहीं श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले में बारिश और ओलावृष्टि से मौसम ने पलटा खाया। विक्षोभ गुजरने के बाद भी अब तक उत्तरी पहाड़ी राज्यों से आ रही तेज गति से सर्द हवाओं ने प्रदेशवासियों को फाल्गुन मास में ठिठुरन महसूस करा दी है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: मैदानों में उतरी पहाड़ों की सर्दी… फाल्गुन मास में छूटी कंपकंपी, 24 घंटे बाद फिर गर्मी पकड़ेगी रफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो