प्रदेश में जयपुर समेत अधिकांश शहरों में बीते 48 घंटे में दिन में पारा औसत से कम रहा। हालांकि रात में अब भी तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज हो रहा है लेकिन शीतलहर के कारण हवा में नमी बढ़ने पर सर्दी का अहसास लोगों को हो रहा है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 24 घंटे में भी सर्द हवाएं चलने पर प्रदेश में मौसम सर्द रहने की संभावना है। वहीं अगले 24 घंटे बाद फिर से मौसम शुष्क रहने और गर्मी के तेवर तीखे होने के आसार है।
बीते सप्ताह तक प्रदेश में मौसम में गर्माहट बढ़ने पर लोगों ने गर्म कपड़ों से दूरी बना ली लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता रहने पर मौसम ने भी रंग बदला। बीते तीन दिन पहले जयपुर और दौसा जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और घने कोहरे का असर फाल्गुन मास में दिखाई दिया। वहीं श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले में बारिश और ओलावृष्टि से मौसम ने पलटा खाया। विक्षोभ गुजरने के बाद भी अब तक उत्तरी पहाड़ी राज्यों से आ रही तेज गति से सर्द हवाओं ने प्रदेशवासियों को फाल्गुन मास में ठिठुरन महसूस करा दी है।