scriptWeather Update: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, अगले 3 दिन यहां बारिश का अलर्ट | Rajasthan Weather Update New western disturbance Rain alert for next 3 days | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, अगले 3 दिन यहां बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मार्च महीने में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। लेकिन, अच्छी बात ये है कि राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है।

जयपुरMar 24, 2025 / 02:42 pm

Anil Prajapat

Weather-Update-3
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में मार्च महीने में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। बाड़मेर में तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। लेकिन, अच्छी बात ये है कि राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो एक और नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से अगले 2 दिन कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। बाड़मेर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान बारां के अंता में 11.7 डिग्री डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में अधिकतर जगह हवा में आद्रता की औसत मात्रा 15 से 65 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। इससे तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

यह वीडियो भी देखें

बाड़मेर में पारा पहुंचा 40 डिग्री पार

प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अजमेर में 35.8, भीलवाड़ा में 36, अलवर में 35.4, जयपुर में 35.1, सीकर में 34, कोटा में 36.1, चित्तौड़गढ़ में 37.9, जैसलमेर में 39.8, जोधपुर में 38.1, बीकानेर में 37.5, चूरू में 36.5, श्रीगंगानगर में 35.9, धौलपुर में 36.2, नागौर में 36.3, डूंगरपुर में 37.9, जालोर में 38.8, सिरोही में 36.8, करौली में 35.5, दौसा में 36.5, झुंझुनू में 35.5 और पाली में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

ला-नीना की वजह से बदलेगा राजस्थान के मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं गिरेंगे ओले

प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते 25 से 27 मार्च तक पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में कहीं—कहीं बारिश की संभावना है। इसके अलावा अधिकतर जगह बादल छाए रहेंगे और 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ऐसे में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, अगले 3 दिन यहां बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो