scriptWeather Update: राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि के बाद अब 3 डिग्री गिरेगा दिन का तापमान, आज यहां होगी बारिश | rajasthan weather today Rain alert in Bikaner, Jaipur and Bharatpur divisions | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि के बाद अब 3 डिग्री गिरेगा दिन का तापमान, आज यहां होगी बारिश

Rain alert: राजस्थान में पिछले दो दिन से चल रहा बारिश और ओलावृष्टि का दौर रविवार को थम जाएगा। जानें आज कहां-क​हां बारिश होने की संभावना है।

जयपुरMar 16, 2025 / 07:39 am

Anil Prajapat

rajasthan weather update
जयपुर। राजस्थान में पिछले दो दिन से चल रहा बारिश और ओलावृष्टि का दौर रविवार को थम जाएगा। इसके बाद दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री तक कमी आएगी। मौसम केन्द्र के अनुसार शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर चला। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश भरतपुरके कामां में 10 मिलीमीटर दर्ज की गई।
प्रदेश के बीकानेर, जयपुर भरतपुर संभाग में कई जगह हल्की बारिश हुई। वहीं, 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली। मौसम केन्द्र ने रविवार को भी बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है।

फसल को नुकसान

श्रीगंगानगर के कुछ गांवों में शनिवार को भी तेज हवा के साथ बारिश हुई। तेज हवा से गेहूं की फसल गिर गई जिससे किसान चिंतित हो गए। वहीं, हनुमानगढ़ में भी शुक्रवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलको नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें

इस साल के मानसून की बारिश की हो गई भविष्यवाणी, जानें पूर्वानुमान

जयपुर में भी बारिश की संभावना

राजधानी जयपुर में दिन और रात का पारा बढ़ रहा है। शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया। तापमान बढ़ने से रात में भी पसीने छूट गए। वहीं, दूसरी ओर दिन का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहे। इससे गर्मी का अहसास कम हुआ। मौसम केन्द्र ने रविवार को जयपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट होगी।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि के बाद अब 3 डिग्री गिरेगा दिन का तापमान, आज यहां होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो