scriptRajasthan Rain Update: राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि के बाद बड़ी भविष्यवाणी, इन जिलों में होगी बारिश! | Rajasthan Rain Update Big prediction after rain and hailstorm in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Rain Update: राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि के बाद बड़ी भविष्यवाणी, इन जिलों में होगी बारिश!

राजस्थान में पिछले दो दिन से चल रहा बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा। मौसम केंद्र ने इन जिलों में बारिश की संभावना जाहिर की है।

जयपुरMar 16, 2025 / 12:33 pm

Lokendra Sainger

rajasthan rain update

rajasthan rain update

Weather News: राजस्थान में पिछले दो दिन से चल रहे बारिश और ओलावृष्टि के दौर के बीच मौसम विभाग ने बड़ी भविष्यवाणी की है। मौसम केन्द्र ने रविवार को भी बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ , अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, गंगापुरसिटी और सवाई माधोपुर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री तक कमी आएगी।
गौरतलब है कि शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर चला। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश भरतपुर के कामां में 10 मिलीमीटर दर्ज की गई। राज्य के बीकानेर, जयपुर भरतपुर संभाग में कई जगह हल्की बारिश हुई। वहीं, 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली।

श्रीगंगानगर में फसल को नुकसान

जिले के कुछ गांवों में शनिवार को भी तेज हवा के साथ बारिश हुई। तेज हवा से गेहूं की फसल गिर गई जिससे किसान चिंतित हो गए। वहीं हनुमानगढ़ में भी शुक्रवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसल को नुकसान पहुंचा है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain Update: राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि के बाद बड़ी भविष्यवाणी, इन जिलों में होगी बारिश!

ट्रेंडिंग वीडियो