गर्मी से सप्ताह में राहत के संकेत मौसम विज्ञानियों की मानें तो प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भागों में आज से अगले चार दिन बादल छाए रहने के आसार हैं। वहीं उदयपुर और कोटा संभाग में 2 अप्रेल को और जयपुर समेत अजमेर व कोटा संभाग में 3 अप्रेल को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। ऐसे में इस सप्ताह क्षेत्र के बाशिंदों को फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है।ब
बाड़मेर, बीकानेर में रात गर्म,सीकर सर्द बीती रात प्रदेश के बाड़मेर और बीकानेर में पारा सामान्य या उससे अधिक रहा। जबकि प्रदेश के शेष शहरों में पारा औसत से कम दर्ज किया गया। बीती रात बाड़मेर 19.8 और बीकानेर में 20.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। वहीं जयपुर समेत कई शहरों में रात में पारा सामान्य से कम रहने पर लोगों को गर्मी से राहत मिली। अजमेर 15.7, अलवर 14.2, भीलवाड़ा 13.2, चित्तौड़गढ़ 13.5, चूरू 13.7, जयपुर 17.6, जैसलमेर 18.3, जोधपुर 15.8, कोटा 16.8, माउंटआबू 10.0, पिलानी 13.4, सीकर 10.0, श्रीगंगानगर 14.8 और उदयपुर में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।