scriptRajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर यू-टर्न लेगा मौसम, IMD ने जारी किया Double Alert | IMD issued rain alert in Jaipur, Kota and Ajmer divisions on 2 and 3 March | Patrika News
सवाई माधोपुर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर यू-टर्न लेगा मौसम, IMD ने जारी किया Double Alert

Rain Alert: मौसम विभाग ने 3 अप्रेल को बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।

सवाई माधोपुरMar 31, 2025 / 05:01 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan rain alert
राजस्थान में मार्च में लगातार बढ़ते तापमान ने अंतिम दिनों में उलटी चाल चल दी। पिछले दो-तीन दिन में चली ठंडी हवा की वजह से पारे में गिरावट दर्ज की गई। अचानक बदले मौसम से दिन-रात का पारा औसत से नीचे लुढ़क गया है, जबकि पिछले करीब 10-15 दिन से तापमान औसत से ऊपर ही बना हुआ था।
जहां पूरे मार्च तेज गर्मी लग रही थी, वहीं बीते कुछ दिनों से काफी राहत महसूस की जा रही है। सुबह-शाम को हवाओं में ठंडक महसूस की जा रही है, वहीं रात को काफी हद तक ठंडक लगने लगी है। ऐसे में पिछले दिनों गति पकड़ चुके पंखे भी फिर कम होने लगे हैं।

बरसात के आसार

मौसम विभाग ने 3 अप्रेल को बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 2 और 3 मार्च को जयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कहीं कहीं बारिश हो सकती है।
यह वीडियो भी देखें

वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दिनों में हुई बरसात की तरह आगामी दिनों में भी असर बना रहेगा। ऐसे में तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो पाने की संभावनाएं ज्यादा बन रही है। अप्रेल के पहले सप्ताह के बाद फिर तापमान गति पकड़ेगा। बीतें 24 घंटों की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सीकर में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Hindi News / Sawai Madhopur / Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर यू-टर्न लेगा मौसम, IMD ने जारी किया Double Alert

ट्रेंडिंग वीडियो