scriptRajasthan Weather: जयपुर में बदला मौसम, उत्तरी हवाएं चलना शुरू; किसानों के लिए है जरूरी अपडेट | Rajasthan Weather changed in Jaipur, northern winds started blowing | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: जयपुर में बदला मौसम, उत्तरी हवाएं चलना शुरू; किसानों के लिए है जरूरी अपडेट

Rajasthan Weather Update: उत्तरी हवा चलने से रबी की फसलों को नुकसान की आशंका है। तेज हवा चलने से इन फसलों में नमी की कमी होने से फसल सूखने की आशंका रहेगी।

जयपुरMar 04, 2025 / 08:56 pm

Santosh Trivedi

rajasthan Weather-News

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के साथ ही जयपुर जिले के बस्सी, चाकसू एवं जमवारामगढ़ उपखण्डों में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदल गया और उत्तरी हवाएं चलना शुरू हो गया। इससे तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट आ गई है। मौसम पलटने से सुबह और शाम सर्दी का असर भी बढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों से तापमान में बढ़ोतरी आ गई थी और जहां अधिकतम तापमान का पारा 31 डिग्री तक पहुंच गया था और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री पर पहुंच गया था, जो मंगलवार को लुढ़क कर अधिकतम तापमान का पारा 26 डिग्री पर आ गया तो न्यूनतम तापमान का पारा 13 डिग्री पर आ गया। यही नहीं हवाएं चलने से धूल भी उड़ रही है। दिन में ऐसा लग रहा है मानो गर्मियों का मौसम आ गया है।

फसलों में नमी की आएगी कमी….


उत्तरी हवा चलने से रबी की फसलों को नुकसान की आशंका है। तेज हवा चलने से इन फसलों में नमी की कमी होने से फसल सूखने की आशंका रहेगी। जिन किसानों के पास खेतों में सिंचाई के पर्याप्त संसाधन है, वे किसान तो खेतों में पानी की पिलाई कर लेंगे, लेकिन जिनके पास पानी की कमी है, उन खेतों में फसल सूखने की आशंका रहेगी। किसानों का कहना है कि हर वर्ष ही फाल्गुन के महीने में ऐसे ही हवाएं चलती है। तेज हवाएं चलने से गेहूं, जौ व चने की लावणी जल्दी आएगी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: जयपुर में बदला मौसम, उत्तरी हवाएं चलना शुरू; किसानों के लिए है जरूरी अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो