फसलों में नमी की आएगी कमी….
उत्तरी हवा चलने से रबी की फसलों को नुकसान की आशंका है। तेज हवा चलने से इन फसलों में नमी की कमी होने से फसल सूखने की आशंका रहेगी। जिन किसानों के पास खेतों में सिंचाई के पर्याप्त संसाधन है, वे किसान तो खेतों में पानी की पिलाई कर लेंगे, लेकिन जिनके पास पानी की कमी है, उन खेतों में फसल सूखने की आशंका रहेगी। किसानों का कहना है कि हर वर्ष ही फाल्गुन के महीने में ऐसे ही हवाएं चलती है। तेज हवाएं चलने से गेहूं, जौ व चने की लावणी जल्दी आएगी।